प्रदेश छत्तीसगढ़

Korba: छात्रों को समझाई गई मिट्टी परीक्षण की बारीकियां, वैज्ञानिकों ने दी जानकारी

कोरबा (Korba): शासन की महत्वाकांक्षी मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत 'पायलट प्रोजेक्ट ऑन स्कूल सॉइल हेल्थ' कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी और केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर स्कूल का चयन किया गया है। कार्यक्रम के माध्यम से चयनित विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए मिट्टी नमूना संग्रहण एवं विश्लेषण के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत कृषि विभाग कोरबा एवं कृषि विज्ञान केंद्र लखनपुर, कटघोरा के तत्वावधान में मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी एवं केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर के विद्यार्थियों को मिट्टी के नमूने लेने, मृदा परीक्षण एवं संबंधित जानकारी दी गई। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सभी उपकरणों पर लाइव प्रशिक्षण दिया गया। ये भी पढ़ें..Dhamtari: धमतरी में मनाई गई सुभाष चंद्र बोस की जयंती, दी श्रद्धांजलि प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को मृदा परीक्षण के महत्व की जानकारी देने के साथ-साथ किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता के बारे में भी विस्तार से बताया गया। उक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में कृषि विज्ञान केन्द्र से दीपक तंवर, सहायक निदेशक कृषि डीपीएस उपस्थित रहे। कंवर, कृषि विभाग एवं मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)