Himachal Pradesh: JBT के विभिन्न पदों के लिये एक व दो मार्च को होंगे साक्षात्कार

0
62

teacher-interview

धर्मशाला: जेबीटी के विभिन्न पदों के लिए उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कांगड़ा कार्यालय द्वारा पहली और दो मार्च को बैच आधार पर साक्षात्कार निर्धारित किए गए हैं। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा मोहिन्द्र कुमार धीमान ने बताया कि साक्षात्कार का आयोजन नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला कांगडा से संबंध रखने वाले पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार एक मार्च तथा अन्य जिलों के पात्र उम्मीदवार दो मार्च को साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें-सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख अब 25 फरवरी…

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में आर एंड पी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी जे.बी.टी, डी.एड, डी.एल.एड, बी.एड, डी.एस.ई समक्ष हो तथा जे.बी.टी टैट पास हो।

उन्होंने बताया कि बैचवाइज आधार पर नियुक्ति के लिए पूर्व में घोषित 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया को विभाग द्वारा समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब इसके स्थान पर योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)