सोनीपतः सोनीपत पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 40 से भी अधिक वाहन चोरियों की वारदात को अंजाम दिया है। शुक्रवार को गिरफ्तार आरोपी को अदालत ने पेश कर तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अब इसके गिरोह के अन्य साथी भी गिरफ्तार किया जाएगा।
सोनीपत की सीआईए 1 पुलिस द्वारा काबू किया गया गिरफ्तार आरोपी जोगेंद्र उर्फ योगेंद्र उर्फ मामा निवासी गोयना जिला हापुड़ यूपी का निवासी है। पुलिस ने जब इन से पूछता कि तो उसमें खुलासा हुआ कि 40 से भी अधिक वाहनों की चोरियां अब तक यह कर चुका है। डीएसपी सिटी रविंद्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी द्वारा पंजाब, दिल्ली, यूपी आदि क्षेत्रों में वाहनों की चोरियां करता था और अब इसे 3 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और फिलहाल इनसे चोरी की गई 7 गाड़ियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः-डेल्टा के आगे टीके ने टेके घुटने! वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी 80 फीसदी लोग संक्रमित
पुलिस द्वारा पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि वर्ष 2018 में यूपी के हापुड़ क्षेत्र में हत्या करने व अन्य कई तरह की वारदातों में भी शामिल रहा है अब अदालत इसके अन्य साथियों तक पहुंचने का प्रयास करेगी जिसके लिए पुलिस की एक टीम को लगाया गया है।