Home उत्तर प्रदेश International Yoga Day: योग दिवस सप्ताह का हुआ शुभारंभ, स्वस्थ रहने के...

International Yoga Day: योग दिवस सप्ताह का हुआ शुभारंभ, स्वस्थ रहने के लिए दिए गए टिप्स

international-yoga-day

फिरोजाबादः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय द्वारा 15 से 21 जून तक पूरे देश में योग सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत आयुष विभाग एवं नगर विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को शहर के अटल पार्क में योग सप्ताह शिविर की औपचारिक शुरुआत हुई। शिविर का उद्घाटन महापौर कामिनी राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह एवं सीडीओ दीक्षा जैन ने संयुक्त रूप से भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान लोगों को स्वस्थ रहने के लिए टिप्स भी दिए गए।

प्रतिदिन शाम 05 से 06 बजे तक चलेगा योग शिविर

शिविर प्रतिदिन शाम 05 से 06 बजे तक चलेगा। जिसमें योग, आसन, प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया जाएगा तथा योग के माध्यम से रोगों का निदान किया जाएगा। इस अवसर पर महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि हमें योग एवं प्राणायाम को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए, तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि योग शरीर, मन एवं बुद्धि को आत्मा के अधीन रखकर आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का कार्य करता है।

ये भी पढ़ेंः- मानहानि मामले में रजत शर्मा को बड़ी राहत, High Court ने कांग्रेस नेताओं को दिए ये निर्देश

सीडीओ दीक्षा जैन ने कहा कि योग के नियमित अभ्यास से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जो हमारे लिए सुरक्षा कवच का काम करती है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम एक घंटा योग का अभ्यास करना चाहिए। योग शिविर संयोजक प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य डॉ. पीएस राणा ने किया।

इस अवसर तमाम दिग्गज हुए शामिल

इस अवसर पर परियोजना निदेशक प्रदीप पांडेय, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सरस वर्मा, सहायक नगर आयुक्त निहाल सिंह, जेडएसओ संदीप भार्गव, मुख्य अभियंता मनीष कुमार सिंह, आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश कुमार, डॉ. सुग्रीव अशोक, डॉ. निधि बंसल, डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. साक्षी कनौजिया, बेसिक से जिला क्रीड़ा शिक्षक सीपी सिंह, स्काउट गाइड शिक्षिका विनीता सिंह, योग प्रशिक्षक राजमाला यादव, धर्मेंद्र वर्मा, मानिक चंद्र यादव, राजेश यादव, मनोज सविता, पूजा उद्योग ग्रुप के राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version