रांची: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर मंगलवार को स्थानीय बिरसा कॉलेज स्टेडियम में योग क्रिया में भाग लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद, वन प्रमंडल पदाधिकारी कुलदीप मीणा, एसडीपीओ अमित कुमार, सहायक वन संरक्षक अर्जुन बड़ाईक, वयोवृद्ध समाजसेवी और उद्योगपति रोशनलाल शर्मा सहित जिले के तमाम अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा काफी संख्या में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी से लेकर बुजुर्गों और आम लोगों ने योगाभ्यास में भाग लिया।
ये भी पढ़ें..International Yoga Day: पीएम मोदी ने मैसूर पैलेस में किये ये…
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इसके कारण देश के चुनिंदा 75 शहरों में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें खूंटी भी शामिल है। देश ही नहीं, दुनिया के अलग-अलग देशों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) की थीम है मानवता के लिए योग। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) को और उद्देश्यपूर्ण बनाने के लिए एक विषय निर्धारित किया है।
मंत्री मुंडा ने कहा कि योग के माध्यम से हमें जो निरोग रहने का संदेश मिलता है, उसे हमें समझना है। जिला मुख्यालय के अलावा तोरपा, कर्रा, रनिया, अड़की, मुरहू सहित अन्य ग्रामीण और कस्बाई इलाकों के स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालयों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)