मुबंईः आज पूरी दुनिया में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। बाॅलीवुड में भी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के बल कामयाबी हासिल की और करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। इन अभिनेत्रियों की काबिलियत की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम होगी। आइए जानते हैं कुछ अभिनेत्रियों के बारे में जिनका बाॅलीवुड में कोई भी गाॅडफादर नही है इसके बावजूद भी उनकी गिनती सबसे सफल अभिनेत्रियों में की जाती है।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने करियर की शुरूआत माॅडलिंग से की। इसके बाद वह मिस वर्ल्ड बनीं और फिर बाॅलीवुड में कदम रखा। इसके बाद ऐश्वर्या राय ने कभी भी पीछे पलट कर नही देखा। कंगना रनौत ने भी बाॅलीवुड में सफलता हासिल करने के कड़ी मेहनत की और आज वह सफलता के मुकाम पर पहुंच चुकी हैं। कंगना ने फिल्म ‘गैंगस्टर’ से बाॅलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में कंगना के अभिनय की काफी सराहना की गयी है। इसके बाद कंगना ने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया जो काफी हिट भी रहीं।
यह भी पढ़ेंःराहुल बोले- महिलाएं अपने दम पर बना सकती हैं इतिहास और…
प्रियंका चोपड़ा ने तो अपने मेहनत और लगन से बाॅलीवुड से लेकर हाॅलीवुड तक सफलता हासिल की। प्रियंका चोपड़ा ने भी मिस वर्ल्ड बनने के बाद बाॅलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई बाॅलीवुड और हाॅलीवुड फिल्मों में काम किया। प्रियंका चोपड़ा की गिनती सबसे सफल अभिनेत्रियों में की जाती है। इसी तरह दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अपने बाॅलीवुड करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद दीपिका ने कई फिल्मों में काम किया जो काफी सफल रहीं।