आरबीआई का बड़ा फैसला, अब रुपये में भी होगा अंतर्राष्ट्रीय कारोबार का सेटलमेंट

0
31

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने एक अहम फैसले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कारोबार को भारतीय मुद्रा रुपये में निपटारे की व्यवस्था की है। रिजर्व बैंक की ओर से सोमवार को जारी की गई एक रिलीज के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में भारतीय निर्यात को बढ़ावा देने और कारोबार में रुपये में लोगों की दिलचस्पी को समर्थन देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कारोबार का सेटलमेंट रुपये में करने का भी फैसला लिया गया है।

आरबीआई की अधिसूचना के मुताबिक यह एक अतिरिक्त व्यवस्था के रूप में अंतर्राष्ट्रीय कारोबार के तहत होने वाले आयात और निर्यात से जुड़े इनवॉयसिंग, भुगतान और सेटलमेंट के लिए व्यवहार में लाया जाएगा। बैंक नियामक के मुताबिक इस व्यवस्था को लागू करने से पहले एडी बैंकों को आरबीआई के मुंबई स्थित फॉरेन एक्सचेंज डिपार्टमेंट से पहले इजाजत लेनी होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि रिजर्व बैंक के इस कदम से आयात-निर्यात करने वाले कारोबारियों को लाभ पहुंचेगा।

यह भी पढ़ेंः-एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप में आरजू ने जीता गोल्ड, कॉलेज में हुआ…

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से कहा इस व्यवस्था को लागू करने से पहले एडी बैंको को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुंबई स्थित फॉरेन एक्सचेंज डिपार्टमेंट से इजाजत लेनी होगी। माना जा रहा है कि आरबीआई के इस कदम से देश आयात-निर्यात करने वाले कारोबारियों को खासा लाभ पहुंचेगा। अब वे अपनी डील को भारतीय मुद्रा में भी सेटल कर पाने में सक्षम होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)