विश्व जूडो चैंपियनशिप में हुआ सीहोर के खिलाड़ी का चयन, 4 नवंबर से होगी प्रतियोगिता

48

सीहोर: लगातार पांच सालों से शहर का नाम देश और विदेश में रोशन करने वाले इंटरनेशनल जूडो खिलाड़ी कपिल परमार अजरबैजान के बाकू में चार से ग्यारह नवंबर तक खेली जाने वाली विश्व जूडो चैंपियनशिप के भारतीय दृष्टिबाधित टीम का चयन किया गया। इस मौके पर गुरुवार अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने निवास पर कपिल का स्वागत सम्मान किया।

जानकारी के अनुसार अजरबैजान के बाकू में 4 से 11 नवंबर तक खेली जाने वाली विश्व जूडो चैंपियनशिप के भारतीय दृष्टिबाधित टीम सेलेक्शन कैंप में मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी शामिल हुये। जिसके बाद अच्छे प्रदर्शन के कारण शहर का नाम विश्व पटल पर रोशन करने वाले कपिल परमार का चयन किया। इस संबंध में विठलेश सेवा समिति के दीक्षित ने बताया कि लगातार 16 घंटों का कठिन अभ्यास करने वाले कपिल परमार का लक्ष्य विश्व चैम्पियनशिप के बाद ओलपिक में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड हासिल करना है।

ये भी पढ़ें..सीएम नीतीश कुमार का पलटवार, कहा-बिहार में ‘जंगलराज’ नहीं ‘जनताराज’

शहर की पहचान हैं कपिल परमार –

मात्र चार साल की आयु से जूडो में देश का नाम रोशन करने वाले अपनी धून के पक्के कपिल परमार का भोपाल नाके स्थित मुरली में जन्म हुआ है। पिता राम सिंह परमा साधारण किसान है और वह स्वयं चार की दुकान करते हैं। उन्होंने 2018 में उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में सातवीं नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड हासिल किया। इसके बाद सीधे इंग्लैंड में आयोजित पैरा जूडो कॉमनवेल्थ गेम्स में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया था। इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में उसका चयन 60 किग्रा वर्ग में हुआ था। जिसमें उसका पहला मैच इंग्लैंड से हुआ था। दूसरा उज्बेकिस्तान और तीसरा मुकाबला इंडिया के साथ ही हुआ, जिसमें भी वह विजयी रहे। आखिरी फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ हुआ। कपिल ने बताया कि दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही। साउथ अफ्रीका को हराकर गोल्ड हासिल किया है।

इब्सा जूडो ग्रैंड प्रिक्स प्रतियोगिता में जीता था पदक –

कजाकिस्तान में आयोजित इब्सा जूडो ग्रैंड प्रिक्स प्रतियोगिता विश्व जूडो प्रतियोगिता में दृष्टिबाधित कपिल परमार ने देश के लिए कांस्य पदक जीता। कपिल ने 60 किग्रा भार वर्ग में हिस्सा लिया था। अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा गत 25 से 31 मई 2022 तक आयोजित इब्सा जूडो ग्रैंड प्रिक्स का आयोजन किया गया। इसमें पेरिस लिंपिक 2024 के लिए अंक बटोरने के लिए विश्व के 21 देशों के खिलाड़ियों ने भागीदारी की थी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…