Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशरूक-रूककर हो रही बारिश ने बढ़ायी ठिठुरन, मौसम के मिजाज में बदलाव...

रूक-रूककर हो रही बारिश ने बढ़ायी ठिठुरन, मौसम के मिजाज में बदलाव की उम्मीद नहीं

लखनऊः पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेष में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश का क्रम रविवार को भी बरकरार रहा। बारिश होने से वातावरण में नमी बढ़ती जा रही है और इससे गलन के साथ शीतलहर भी बढ़ेगी। मौसम विभाग का कहना है कि अभी सोमवार तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा और किसानों को सिंचाई के कार्य से दूर रहें।

जनपद में बीते तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और बारिश के साथ बादलों की गड़गड़ाहट भी जारी है। हालांकि शनिवार को काफी हद तक मौसम साफ रहा जिससे लोग उम्मीद लगाए हुए थे कि अब मौसम में बदलाव होगा, लेकिन रविवार को एक बार फिर बारिश शुरु हो गई। इसके पहले हुई मूसलाधार बारिश के कारण शीतलहर, गलन और ठिठुरन से लोग कांप उठे। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र इस समय दक्षिण राजस्थान पर बना हुआ है। साथ ही बंगाल की खाड़ी के आसपास एंटीसाइक्लोन देखा गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय पर मध्यम से भारी बारिश और हिमपात हुआ।

यह भी पढ़ें-बड़े भाई के निधन से गम में डूबे महेश बाबू, तस्वीर शेयर कर लिखा बेहद भावुक नोट

दिल्ली व एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश हुई और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान व पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। पश्चिमी मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई। अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख व उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। इसके साथ ही यूपी में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। साथ ही इस पूरे सप्ताह शीतलहर भी जारी रहेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें