Budget 2024: बजट में करदाताओं की टूटी उम्मीद, ना इनकम टैक्स स्लैब बदला ना आयकर में मिली छूट

13

Budget 2024, नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को मोदी सरकार के 2.0 कार्यकाल का अंतिम बजट (Interim Budget 2024) पेश किया। निर्मला सीतारमण अपना छठा और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रही हैं। शुरुआती बजट भाषण में वित्त मंत्री देश का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा जनता के सामने रखा।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में कई बड़ी घोषणाएं की लेकिन इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया। ना ही इनकम टैक्स में किसी भी प्रकार की छूट दी गई है। यानी कि जो टैक्स स्लैब 2023-24 के लिए लागू की गई थी वही पूर्ण बजट पेश होने तक भी लागू रहेंगी। जबकि करदाताओं को इस बजट से काफी उम्मीदें थी।

बता दें कि करदाताओं को पुरानी टैक्स रिजीम चुनने पर 2.5 लाख रुपये तक की इनकम ही टैक्स फ्री रहेगी। हालांकि, इनकम टैक्स एक्ट सेक्शन 87ए के तहत 5 लाख रुपये तक की इनकम पर आप टैक्स बचा सकते हैं। वहीं, नई टैक्स रिजीम चुनने पर पहले की तरह 3 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स नहीं देना होगा। इसमें भी इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 87A के तहत नौकरी करने वाले 7.5 लाख रुपये तक की इनकम पर और अन्य लोग सात लाख तक की इनकम पर टैक्स छूट पा सकते हैं।

Budget 2024: लोकलुभावनी घोषणाओं से किया परहेज

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हमने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखा है। दरअसल, अंतरिम बजट में किसी तरह की लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की जाती हैं। यही वजह है कि सरकार ने किसी तरह की घोषणाएं करने से परहेज किया है। हालांकि, कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत सरकार 1 करोड़ घरों को हर महीनें 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने पर विचार कर रही है।

ये भी पढ़ें..Budget 2024: निराशा भरा रहा बजट, निर्मला सीतारमण ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

किसानों की आय बढ़ाने पर दिया गया जोर

वित्त मंत्री ने कहा किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास किये जायेंगे। मिशन इंद्रधनुष में टीकाकरण बढ़ाया जाएगा। नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसके लिए एक कमेटी बनाएंगे। नैनो डीएपी का उपयोग फसलों पर किया जाएगा। सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए टीकाकरण करेंगे। डेयरी विकास के क्षेत्र में अच्छा काम होगा।

डेयरी किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा इसके लिए 1361 मंडियों को ई-नाम से जोड़ा जाएगा। अगले 5 वर्षों में हम विकास की नई परिभाषा गढ़ेंगे। आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जायेगा। तिलहन पर शोध को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही किसानों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

Budget 2024: महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री ने कहा कि देश में महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे उनका आर्थिक और सामाजिक विकास हो रहा है। लखपति दीदी योजना के तहत देश में 1 करोड़ लखपति दीदियां हो गई हैं। इसका लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है और 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 9 से 14 साल की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर का टीका लगाया जाएगा ताकि इस कैंसर को रोका जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)