देश विरोधी नारे लगने के बाद खुफिया विभाग अलर्ट, 9 गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

103

उज्जैनः शहर की गीता कालोनी स्थित मुस्लिम समाज के धर्मस्थल पर शरारती तत्वों द्वारा गुरुवार रात को देश विरोधी के नारे लगाने के बाद पुलिस अभी तक 15 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कर चुकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में और नाम जुड़ सकते हैं। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने जानकारी दी है। इधर खुफिया विभाग विशेष रूप से अलर्ट पर आ गया है। पुलिस का मानना है कि यह घटना पूर्व नियोजित थी और साजिश के तहत युवकों का झुंड मौके पर घटना से ठीक पूर्व पहुंचा था।

मालवा के इंदौर शहर में 15 अगस्त को राजवाड़ा पर एक युवती द्वारा जयकारा लगाने के बाद वर्ग विशेष के लोगों ने जमकर हंगामा किया था। इसके बाद 17 अगस्त को आगर मालवा में जिला मुख्यालय पर जमींदारपुरा नामक मोहल्ले में अनुमति न होने के बाद भी मोहर्रम का जुलूस निकला था। जुलूस के दौरान भी नारे लगे थे, ऐसा पुलिस सूत्रों का कहना है। हालांकि, बात दबा दी गई और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया था। इसके ठीक दो दिन बाद याने 19 अगस्त को उज्जैन में गीता कालोनी में देश विरोध नार लगे।

रात भर स्वयं थाने पर रहे एडीजी

गुरुवार रात्रि जब यह घटना घटी तो एडीजी योगेश देशमुख स्वयं खाराकुंआ थाना पहुंचे और रातभर वहां रहे। करीब 5 बजे जीवाजीगंज थाना पुलिस द्वारा एसआई प्रमोद भदोरिया द्वारा शासन की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद एडीजी देशमुख घर रवाना हुए। इधर रात्रि में शहर काजी खलीकुर्रेहमान को एडीजी ने खाराकुआ थाने पर बुलवाया और चर्चा की। चूंकि शहर काजी घटना के वक्त मौके पर थे, इसलिए इस चर्चा में कलेक्टर आशीष सिंह एवं एसपी सत्येंद्र शुक्ल भी मौजूद रहे। करीब एक घण्टे की चर्चा के बाद शहरकाजी वहां से रवाना हो गए। सुबह से गिरफ्तारियों का दौर शुरू हो गया। पुलिस अभी तक 9 आरोपितों को पकड़ चुकी है। वहीं 6 आरोपित अभी भी गिरफ्त से दूर है।

यह भी पढ़ेंः-अफगान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एंजेलिना जोली चिंतित, शेयर किया पीड़ित युवती का पत्र

इनका कहना है

एएसपी अमरेंद्रसिंह के अनुसार 6 आरोपितों को पकड़ने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। पूछताछ में ओर लोगों के नाम सामने आए हैं। शीघ्र ही एफआईआर में ओर नाम जोड़े जाएंगे। क्षेत्र के सीसीटीवी के फुटेज एवं वीडियो का सतत परीक्षण करके उसमें दिख रहे लोगों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)