ग्वालियरः शहर में चल रहे जिन e-rickshaw के मालिको ने रजिस्ट्रेशन और कलर कोडिंग नहीं कराई है, उन्हें जब्त कर थाने में खड़ा किया जाए। ई-रिक्शा मालिक अपने रिक्शा का रजिस्ट्रेशन कराएं और कलर कोडिंग स्वयं के खर्चे पर कराएं, तभी इन रिक्शाओं को छोड़ा जाए। कलेक्टर रुचिका चौहान ने यह निर्देश सोमवार को त्योहारों के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था और दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में एसडीएम और अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए।
इन व्यवस्थाओं पर हुई समीक्षा
उन्होंने कहा कि शहर में शिफ्टों में ई-रिक्शा संचालन की व्यवस्था भी जल्द से जल्द लागू की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर भी मौजूद थे। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार, कुमार सत्यम और टीएन सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार और जिले के सभी एसडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में त्यौहारों के मद्देनजर ग्वालियर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मूर्ति विसर्जन सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस बैठक में डबरा, भितरवार, घाटीगांव एवं मुरार ग्रामीण के एसडीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
संयुक्त टीम शहर को चार भागों में बांटकर यातायात व्यवस्था सुधारने की कार्रवाई करें। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संयुक्त निरीक्षण के दौरान शराब दुकानों के बाहर एवं आसपास नजर रखें। नियम कानूनों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की जाए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि दिवाली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए महाराज बाड़ा एवं शहर के अन्य बाजारों की सड़कों पर मार्किंग कर लाइन खींची जाए तथा फुटपाथ पर दीपक, माला, खिलौने एवं अन्य पूजन सामग्री बेचने वालों को समझाएं कि वे लाइन से पीछे बैठकर अपना व्यवसाय करें।
मांस कभी भी खुले में न बेचा जाए
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैठक में जोर देकर कहा कि मांस कभी भी खुले में न बेचा जाए। इसी प्रकार लाउडस्पीकर एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग निर्धारित ध्वनि सीमा के अंतर्गत ही किया जाए। इस संबंध में पूर्व में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने इसके लिए पुनः विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
सागरताल के सामने होगा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन
बैठक में बताया गया कि ग्वालियर शहर में सागरताल के सामने बनाए गए अस्थाई जलाशय में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा सकेगा। कलेक्टर रुचिका चौहान ने अस्थाई जलाशय पर प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए पर्याप्त प्वाइंट बनाने को कहा, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। उन्होंने अस्थाई जलाशय में पर्याप्त पानी भरने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ेंः-बेसमेंट में संचालित दुकानों व व्यावसायिक संस्थानों पर एक्शन, किए गए सील
दशहरे पर रावण दहन और जुलूस की तैयारियां पुख्ता हों कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि दशहरे पर शहर में जहां भी रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के बड़े पुतले जलाए जाएं, वहां लोगों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। बैरिकेडिंग के साथ ही फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था हो। शहर की विभिन्न कॉलोनियों में होने वाले पुतले दहन पर भी नजर रखें। कहीं भी सुरक्षा से समझौता नहीं होना चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)