Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़जगदलपुर डीएम ने डेंगू प्रभावित वार्डों में देखी सफाई की हकीकत, दिए...

जगदलपुर डीएम ने डेंगू प्रभावित वार्डों में देखी सफाई की हकीकत, दिए निर्देश

जगदलपुर : कलेक्टर चंदन कुमार ने गुरुवार सुबह शहर के डेंगू (dengue) प्रभावित क्षेत्र महारानी वार्ड का औचक निरीक्षण कर नाली और कचरा सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सफाई व्यवस्था में लापरवाही के लिए निगम के सफाई टीम के अधिकारी-कर्मचारी को व्यवस्था में आवश्यक सुधार कर नियमित नालियों की सफाई करवाने के निर्देश दिए साथ ही कचरा का उठाव समय पर करने कहा है।

ये भी पढ़ें..तीन साल से एक ही जगह जमे पुलिसकर्मियों का होगा तबादला,…

आयुक्त नगर निगम को सफाई कार्यों के लिए मानव संसाधन बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में बढ़ते डेंगू (dengue) के मामलों के देखते हुए सभी वार्डों में घर-घर सर्वे और जागरुकता अभियान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निगम आयुक्त को फॉगिंग मशीन के माध्यम से दवाई का छिड़काव करने तथा कीचड़ नुमा स्थानों में चुना का छिड़काव करवाने कहा है। निरीक्षण के दौरान रहवासियों से जल भराव, सफाई व्यवस्था व कचरा उठाव के सम्बंध में चर्चा भी किए। कचरा उठाने वाले गाड़ी के चालक से नियमित रूप से वार्ड में कचरा उठाने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत उन्होंने एक अन्य डेंगू (dengue) प्रभावित चंद्रशेखर वार्ड का भी निरीक्षण किया और डेंगू (dengue) से प्रभावित मरीज के परिजनों से मुलाकात कर मरीज की तबियत की जानकारी ली। परिजन ने बताया कि उनकी दुकान गोल बाजार में है, जहां पर सम्भावित मच्छर हो सकता है, वहां पर दवाई का छिड़काव और सफाई की आवश्यकता है। इस पर कलेक्टर ने तुरंत निगम आयुक्त को गोलबाजार में दवाई छिड़काव करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में आयुक्त नगर निगम दिनेश नाग, सीएमएचओ डॉ. आरके चतुर्वेदी, डॉ. बस्तिया, मलेरिया नियंत्रण अधिकारी सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें