कांग्रेस विधायक सुनील सराफ पर कार्रवाई के निर्देश, फिल्मी गानों पर थिरकते हुए की थी हर्ष फायरिंग

0
43

भोपाल: अनूपपुर जिले के कोतमा के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे फिल्मी गानों पर थिरकते और फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इसकी शिकायत पूर्व विधायक दिलीप जयसवाल ने पुलिस अधीक्षक से की है। वहीं, इस मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक सुनील सराफ का ये वीडियो 1 जनवरी का है, जब विधायक सुनील सराफ ने अपना जन्मदिन मनाया था। बर्थडे के मौके पर विधायक के घर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आम लोगों के साथ कई कांग्रेसी नेता भी वहां मौजूद थे, जो कि फिल्मी गानों पर डांस कर रहे थे। इस दौरान जैसे ही ‘मैं हूं डॉन, मैं हूं डॉन’ गाना बजा, कांग्रेस विधायक खुद को रोक नहीं पाए। विधायक नाचते हुए मंच तक पहुंचे और उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर फायरिंग कर दी। यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेताओं ने इसे लेकर पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें-MP: राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में छाया घना कोहरा, ग्वालियार-चम्बल…

विधायक सराफ का वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक का इस तरह पिस्टल लहराकर डांस करना गलत है। उन्होंने अनूपपुर एसपी को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि विधायक का वायरल वीडियो मंगाया है। थाना प्रभारी कोतमा अजय बैगा को वीडियो के जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)