Home उत्तर प्रदेश सपा-प्रसपा में अभी भी जारी है भीतरी तनातनी, असंतुष्ट नेताओं ने बनाई...

सपा-प्रसपा में अभी भी जारी है भीतरी तनातनी, असंतुष्ट नेताओं ने बनाई दूरी

लखनऊः समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बीच चल रहे भीतरी तनातनी के बीच प्रसपा के नेताओं ने विधानसभा चुनावों से ही दूरी बना ली है। कई नेता दूसरे दलों के साथ जुड़ गये हैं तो कई मौन हो गये हैं। इसका कारण है, समाजवादी पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में शिवपाल सिंह को छोड़कर किसी नेता को टिकट न देना। प्रयागराज, वाराणसी, सहित लखनऊ की सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नेताओं ने दूरी बना ली है। लखनऊ की सीटों को देखा जाय तो जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेताओं ने चुनाव से ही किनारा कर लिया है।

यही नहीं प्रसपा लोहिया के दो पदाधिकारियों प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल व अजय कुमार ने तो पाला ही बदल लिया। वहीं शेष अन्य सात सीटों पर अब प्रसपा लोहिया के पदाधिकारियों ने चुनाव से दूरी बना ली है। प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल ने पहले सरोजनीनगर से निर्दलीय ही नामांकन कर दिया। इसके साथ ही भाजपा की सदस्यता भी ले ली। वहीं लखनऊ कैंट से प्रसपा लोहिया से घोषित इंजीनियर अजय कुमार ने पाला बदलकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेकर आम आदमी पार्टी के लखनऊ कैंट के उम्मीदवार हैं। लखनऊ उत्तर से प्रसपा लोहिया के प्रदेश महासचिव अजय त्रिपाठी मुन्ना तैयारी कर रहे थे। यहां से सपा ने छात्रनेता पूर्व शुक्ला को उतारा है। ऐसे में अजय त्रिपाठी मुन्ना ने भी सपा के जनसंपर्क की दूरी बना ली है।

ये भी पढ़ें..यूपी में संक्रमण दर घटकर हुई 1.29 प्रतिशत, रिकवरी दर में हो रहा इजाफा

वहीं बख्शी का तालाब से टिकट मांग रहे प्रसपा लोहिया के जिलाध्यक्ष रंजीत यादव भी सपा की सूची जारी होने के बाद से गायब चल रहे हैं। इसी तरह लखनऊ पश्चिम, लखनऊ मध्य, लखनऊ पूर्व, मलिहाबाद, मोहनलालगंज में भी प्रसपा लोहिया की कमेटी सपा के साथ चुनाव मैदान में नहीं उतरी है। प्रसपा लोहिया के इंदिरानगर स्थित महानगर कार्यालय में संगठन को लेकर भी बैठकें हो रही हैं। सपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने से महानगर के पदाधिकारी भी बच रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version