Home उत्तर प्रदेश यूपी में संक्रमण दर घटकर हुई 1.29 प्रतिशत, रिकवरी दर में हो...

यूपी में संक्रमण दर घटकर हुई 1.29 प्रतिशत, रिकवरी दर में हो रहा इजाफा

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवायें। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। प्रदेश में एक दिन में कुल 1,65,716 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 1,997 नये मामले आये हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक कुल 10,09,53,100 सैम्पल की जांच की गयी हैं। विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर जांच के लिए 98,943 सैम्पल भेजे गये। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 5,453 लोग तथा अब तक कुल 20,02,318 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 23,180 एक्टिव मामले है तथा 21,822 लोग होम आइसोलेशन में है। श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में एक दिन में 12,32,942 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

ये भी पढ़ें..उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर हरियाणा पुलिस हुई सतर्क, होगी विशेष निगरानी

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के 14,97,47,886 लोगों को पहली डोज दी गयी। 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल दूसरी डोज 10,72,52,031 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को कुल पहली डोज 1,09,79,367 तथा दूसरी डोज 5,78,958 दी गयी है। कल तक 17,69,252 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में टेस्ट पॉजिटिव दर में गिरावट आ रही है। संक्रमण दर घटकर कल 1.29 प्रतिशत तक आ गई है। प्रदेश में अब तक कुल 27,06,27,494 वैक्सीन की डोज दी गयी है। श्री प्रसाद ने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version