Monday, March 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीयात्री विमान में बम की सूचना से मचा हड़कंप, करानी पड़ी इमरजेंसी...

यात्री विमान में बम की सूचना से मचा हड़कंप, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, सवार थे 386…

तोल

नई दिल्लीः दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देर रात एक विमान का इमरजेंसी लैंडिंग का मामला सामने आया। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मॉस्को से यह फ्लाइट आ रही थी। जिसमें बम की सूचना मिलने पर देर रात आईजीआई एयरपोर्ट के रनवे 29 पर फ्लाइट को उतारा गया।

बताया जा रहा है, की उस फ्लाइट में 386 यात्री सवार थे और 16 क्रू मेंबर भी मौजूद थे। आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों के सामानों की घण्टों तलाशी ली गई। उसके बाद फ्लाइट की भी बारीकी से तलाशी ली गई, जिसमें घंटों लग गए। इस दौरान एयरपोर्ट पर फ्लाइट के यात्रियों में काफी अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

फ्लाइट में बम की सूचना से कई एजेंसियां एयरपोर्ट पर अलर्ट हो गई थी। एयरपोर्ट का कामकाज देख रहे जीएमआर के अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान और दिल्ली पुलिस के एयरपोर्ट विंग की टीम भी पहुंच गई थी। एयरपोर्ट डीसीपी भी टीम के साथ देर रात पहुंच गई थी। जिस फ्लाइट में बम की सूचना मेल के जरिए दी गई थी उसको देखते हुए पहले तो एक-एक करके सभी यात्रियों की सामानों की बारीकी से जांच की गई। उनके हैंडबैग की भी तलाशी ली गई, उसके साथ साथ फ्लाइट के अंदर सभी हिस्सों को चेक किया गया।

इसमें तकरीबन 10 घंटे लग गए उसके बाद यह क्लियर किया गया कि फ्लाइट में ऐसी कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं है। इसके बाद डीसीपी एयरपोर्ट तनु शर्मा ने आज दिन में इसकी आधिकारिक पुष्टि किया की फ्लाइट में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाया गया। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार जिस मेल से इस तरह की सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी के अलावा अलग-अलग एजेंसियों को दी गई थी। उसकी भी बारीकी से जांच की जा रही है, कि आखिर यह इंफॉर्मेशन क्यों दिया गया। मास्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम है। उसके बाद इस मामले में भी एयरपोर्ट पुलिस आगे की कार्रवाई कर सकती है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें