Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशहिमाचल प्रदेशShimla: बारिश थमते ही बढ़ने लगी पर्यटकों की चहल-पहल, कारोबारियों के खिले...

Shimla: बारिश थमते ही बढ़ने लगी पर्यटकों की चहल-पहल, कारोबारियों के खिले चेहरे

शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी और हिल स्टेशन शिमला में बारिश थमने के साथ ही पर्यटकों (Tourists) की आमद शुरू हो गई है। इस वीकेंड पर शिमला और आसपास के पर्यटन स्थलों पर खूब पर्यटक आए। यहां के ऐतिहासिक माल रोड और रिज मैदान पर शनिवार से ही पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है। वीकेंड पर एक साथ तीन छुट्टियां होने से बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला की वादियों का रुख कर रहे हैं।

होटलों में चल रहे मानसून डिस्काउंट को बढ़ाया गया

पर्यटकों की आमद से होटलों में ऑक्यूपेंसी बढ़कर 50 फीसदी हो गई है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार के उपक्रम हिमाचल पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने अपने होटलों में चल रहे मानसून डिस्काउंट को 13 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है। बरसात के मौसम में शिमला में पर्यटकों की आमद कम होने से होटलों में ऑक्यूपेंसी 20 फीसदी बनी हुई है। ऑफ सीजन होने के बावजूद वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ ने पर्यटन कारोबारियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है।

पर्यटकों की आमद से कारोबारियों के खिले चेहरे

शिमला में इन दिनों मौसम सुहाना बना हुआ है। रविवार को यहां कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई है। हालांकि कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि बरसात के मौसम के चलते जुलाई और अगस्त माह में पर्यटकों की आमद नाममात्र की रही। इससे पर्यटन कारोबार पर काफी विपरीत असर पड़ा, लेकिन खुशी की बात यह है कि अब मानसून के धीमे पड़ने और अपने अंतिम चरण में होने के कारण पर्यटकों का आना शुरू हो गया है।

होटल कारोबार को पटरी लाने की कोशिश

अक्तूबर के पहले सप्ताह में मानसून प्रदेश से विदा हो जाता है। शिमला होटलियर एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि इस वीकेंड पर पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी हुई है और होटलों में ऑक्यूपेंसी 50 फीसदी तक पहुंच गई है। उधर, एचपीटीडीसी ने अपने होटलों में ऑफ सीजन छूट को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ेंः-India-Bangladesh Kanpur Test : ऐतिहासिक मैनुअल स्कोरबोर्ड का नहीं होगा इस्तेमाल

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एचपीटीडीसी 15 जुलाई से अपने 35 होटलों में बुकिंग पर 20 से 40 फीसदी तक की छूट दे रहा है। होटल कारोबार को पटरी पर लाने के लिए एचपीटीडीसी ने छूट बढ़ाने का फैसला किया है। एचपीटीडीसी के महाप्रबंधक अनिल तनेजा ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न होटलों में कमरों की बुकिंग पर छूट 30 सितंबर तक जारी रहेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें