महाशिवरात्रि पर लगा भक्तों का तांता, बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय

0
34

shivratri

जगदलपुर: महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को शहर से लेकर गांवो तक शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। कहीं ओम नम: शिवाय का जाप चलता रहा तो, कहीं रुद्राभिषेक और पंच द्रव्य से महादेव का अभिषेक किया गया। वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवड़ा, रामपाल, चित्रकोट, गुप्तेश्वर, चपका आदि देवालयों में दर्शन करने पहुंचे थे। नगर के शिवालयों में भी सुबह से की भीड़ लगी रही। नगर में जगह-जगह भण्डारा का आयोजन किया गया था, जहां से श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

ये भी पढ़ें..WhatsApp ने वीडियो कॉल के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड किया रिलीज

नगर के सीताराम शिवालय में शिव भक्तों ने दिनभर पूजा अर्चना की। मोतीतालाब पारा स्थित मां छिंदवाली महाकाली मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक किया गया। यह अनुष्ठान महिला मंडल और मंदिर समिति ने आयोजित किया था। महाशिवरात्रि पर महादेव घाट स्थित शिवालय में जलाभिषेक करने लंबी कतार लगी रही। लालबाग शिव मंदिर में अखंड रामायण और महा-भण्डारा का आयोजन किया गया। अंबेडकर वार्ड, अवंतिका कालोनी चौक, बस स्टैंड, पुलिस लाइन, फारेस्ट कालोनी, धरमपुरा के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

दलपत सागर के मध्य स्थित भूपातालेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालु सुबह 07 बजे से तालाब किनारे पहुंचने लगे थे। सुबह साढ़े सात बजे मोटरबोट से लोगों को मंदिर तक पहुंचने का काम शुरू हुआ। महापौर सफीरा साहू मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। शाम तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)