IND W Vs AUS W Cricket Score: महिला T20 विश्व कप 2024 (ICC Women World Cup 2024) में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलेगी। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए टीम इंडिया को यह मैच हर हाल में जीतना होगा।
दूसरी ओर, गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया लगातार तीन मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम अगर यह मैच हार जाती है तो उसका सफर लगभग खत्म हो जाएगा।
IND W Vs AUS W : टीम इंडिया के लिए अहम मैच
बता दें कि यह मैच इस विश्व कप में दोनों टीमों का आखिरी ग्रुप मैच होगा। टीम इंडिया को इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी, ताकि वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सके। यह मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो से कम नहीं है। टीम इंडिया फिलहाल पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है।
सेमीफाइनल का समीकरण
बता दें कि ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचना तय है, बशर्ते वह बड़े अंतर से न हारे। ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक ही स्थिति में बाहर हो सकता है। अगर भारत उसे बड़े अंतर से हरा दे और न्यूजीलैंड भी इतने रनों से जीत जाए कि उसका नेट रन रेट भी ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा हो जाए। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाएगा और ग्रुप ए से न्यूजीलैंड भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
ये भी पढ़ेंः- IND vs BAN 3rd T20 : बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर सूर्या ने रचा इतिहास, धोनी को भी छोड़ा पीछे
दूसरी तरफ अगर भारतीय टीम मैच हार जाती है और न्यूजीलैंड जीत जाता है तो टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। लेकिन अगर भारत भी न्यूजीलैंड के साथ अपना मैच हार जाता है तो अगर न्यूजीलैंड की हार का अंतर भारत की 16 रनों से हार के अंतर से कम नहीं है तो भारतीय टीम का नेट रन रेट कम हो जाएगा और हारने के बावजूद न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
IND W vs AUS W Playing XI
भारतः स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी।
ऑस्ट्रेलियाः बेथ मूनी, एलिसे पेरी, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), एशले गार्डनर, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, टायला व्लामिन्क, मेगन शुट्ट।