Hardik Pandya: भारतीय टीम का नया ‘धोनी’ बनना चाहते हैं हार्दिक, टीम में अपने रोल का किया खुलासा

0
33
hardik-pandiya
hardik-pandiya

अहमदाबादः न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की सीरीज के अंतिम टी20 में भारत ने कीवी टीम को 168 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस मुकाबले में टीम इंडिया के युवा शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा। गिल अब तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने गए है। गिल के 63 गेंदों में नाबाद 126 रनों की मदद से भारत को 20 ओवरों में 4 विकेट पर 234 के विशाल स्कोर खड़ा किया था। बड़ा लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 66 सिमट गई थी। इस मैच में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने चार विकेट लिए थे। इसके अलावा पांड्या ने 17 गेंदों पर 30 रन की धमाकेदार पारी भी खेली थी।

ये भी पढ़ें..RBI ने मांगा अडाणी समूह के कर्ज और निवेश का ब्योरा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक (Hardik Pandya) को भारत महान महेंद्र सिंह धोनी की तरह भूमिका निभाने में कोई परेशानी नहीं है। मैच के बाद पांड्या ने कहा कि उन्हें टीम की आवश्यकता के अनुसार अपने खेल में बदलाव करना होगा। इसके लिए मुझे अपना स्ट्राइक रेट कम करना होगा और नई चुनौती स्वीकार करनी होगी। नई भूमिकाएं के लिए हमेशा मैं तत्पर रहता हूँ। मैं चाहता हूँ नई गेंद की भूमिका भी लेना चाहता हूं, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि कोई आए और उस कठिन भूमिका को ले।”

भारत का नया धोनी बनना चाहते है पांड्या

टीम इंडिया के हरफनमौला हार्दिक ने आगे कहा कि, ‘मुझे उस भूमिका को निभाने में कोई दिक्कत नहीं है जो माही भाई (MS Dhoni) निभाया करते थे, उस समय, मैं यंग था और मैदान के चारों तरफ शॉट मार रहा था। लेकिन अब जब से वो टीम से गए हैं तो अचानक वह जिम्मेदारी मुझ पर आ गई है, मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है। हमें परिणाम मिल रहे हैं, अगर मुझे थोड़ा धीमा खेलना है तो इसमें भी कोई बात नहीं है।

बता दें कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार चौथी टी-20 सीरीज अपने नाम की है। टी-20 में कप्तान हार्दिक की बात करें तो कप्तान के तौर पर उन्होंने 12 मैचों में कप्तानी की है जिसमे भारत को 8 मैचों में जीत मिली। भारत अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज और उसके बाद मार्च में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)