Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलInd vs NZ 2nd Test: अच्छी शुरूआत के बाद एजाज पटेल की...

Ind vs NZ 2nd Test: अच्छी शुरूआत के बाद एजाज पटेल की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज, 4 विकेट गिरे

मुंबईः भारत-न्यूजीलैंड बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि शादनदार शुरूआत के बाद भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज की फिरकी इस दौरान भारत ने पहले दिन चाय ब्रेक तक 37 ओवर में तीन विकेट खोकर 111 रन बनाए। ब्रेक तक न्यूजीलैंड के आक्रामक गेंदबाज एजाज पटेल ने 15 ओवर में 30 रन देकर भारतीय टीम के तीन बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया। जबकि लंच के बाद अच्छी लय में दिख रहे श्रेयस अय्यर भी ज्याद देर तक नहीं टिक सके और 18 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़ें..केएल राहुल ने अथिया संग मारी जोरदार एंट्री, पहली बार खुलकर किया ‘प्यार का इजहार’

जिसमें शुभमन गिल 44 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद में रॉस टेलर को कैच थमा बैठे, चतेश्वर पुजारा 0 रन बनाकर आउट हुए और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी एजाज पटेल की गेंद में 0 रन बनाकर एलबीडब्लयू आउट हो गए। वहीं, सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपना अर्धशतक पूरा कर 121 गेंदों में दो छक्के और छह चौके की मदद से 52 रन पर हैं। फिलहाल वह 85 रन बनाकर टिके हुए है। जबकिर श्रयस अय्यर 18 बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। संक्षिप्त स्कोर : भारत 160/4 (शुभनम गिल 44(आउट), मयंक अग्रवाल 85, शाह-0; एजाज पटेल 4/46 )

प्लेइंग इलेवन की टीम :

भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: विल यंग, टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विल सोमरविले, एजाज पटेल।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें