प्रदेश उत्तर प्रदेश आस्था

मंदिर निर्माण के लिए इंद्रेश कुमार ने किया भूमि पूजन, दलित वर्ग को बनाया जाएगा पुजारी

वाराणसी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार ने शनिवार को सुभाष भवन इंद्रेश नगर लमही में आयोजित 9 दिवसीय हनुमान चालीसा हवनात्मक महायज्ञ में भाग लिया। यज्ञ के मुख्य पुरोहित पंडित अनुज पाण्डेय एवं पंडित प्रदीप शास्त्री ने वैदिक विधि विधान से महायज्ञ कराने के बाद इंद्रेश कुमार को भगवान गणेश एवं भगवान दत्तात्रेय के मंदिर निर्माण के लिए शिला एवं भूमि पूजन कराया। भूमि पूजन के बाद उन्होंने भेदभाव से पीड़ितों तक पहुंचने के लिए हरियाणा के उद्योगपति सुनील गोयल द्वारा इन्द्रेश आश्रम को भेंट की गई ‘श्रीराम राज्य वाहन’ का उद्घाटन भी किया।

इस मौके पर इंद्रेश कुमार ने कहा कि आज पूरे विश्व को भगवान श्री राम के पथ पर चलने की जरूरत है। राम की भक्ति के सहारे ही पूरे विश्व को भेदभाव से मुक्त कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक भेदभाव एक बड़ी चुनौती है। राम की भक्ति का सबको अधिकार है। किसी भी वंचित समूह को राम की भक्ति से किसी आधार पर अलग नहीं किया जा सकता। काशी ने हमेशा सुधारों की वकालत की है। रामपंथ दुनिया के समाज सुधार आंदोलन का प्रतीक बनेगा।

यह भी पढ़ें- विहिप ने जारी की लव जेहाद के 170 मामलों की सूची, सरकार से की ऐसी सजा देने की मांग

इन्द्रेश आश्रम के संस्थापक डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि दलित वर्ग को पुजारी बनने का प्रशिक्षण देकर श्री रामपंथ के मंदिरों की पूजा का दायित्व दिया जाएगा। इन्द्रेश आश्रम दलित बच्चों एवं किन्नर समुदाय को पूजा करने के वैदिक तरीके में प्रशिक्षित करेगा। कार्यक्रम में मुम्बई के आध्यात्मिक धर्मगुरू अरविन्द नागर, संत चट्टो बाबा, अधिवक्ता अशोक सहगल ने भी भाग लिया।