Haldwani: हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रवक्ता इन्द्रा तिवारी ”इन्दु“ ने दुनिया के सबसे बड़े कवि सम्मेलन (Harvard World Record) में प्रतिभाग कर विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराके पूरे हल्द्वानी का मान बढ़ाया।
बता दें, हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा प्रदत्त सम्मान बुलंदी संस्था ने रुद्रपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में बुलंदी संस्था के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय कवि बादल बाजपुरी एवं संरक्षक अंतरराष्ट्रीय कवि पंकज प्रकाश द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर इन्द्रा जी की तीसरी किताब “ भक्ति के रंग प्रभु के संग” का भी विमोचन किया गया।
55 देशों के कवियों ने लिया भाग
बता दें, हॉवर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित उक्त आयोजन में दुनिया के 55 देशों के हिंदी कवियो सहित 1205 कलमकारों ने प्रतिभाग लिया। साथ ही ये आयोजन 220 घंटे अनवरत आयोजित हुआ। बुलंदी संस्था ने वर्ष 2021 और 2022 में 207 घंटे और 400 घंटे अनवरत वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित करवाकर तीन बार विश्व वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है।
ये भी पढ़ें…Mobile Phones Ban: अब स्कूलों में बच्चें नहीं करेंगे मोबाइल फोन का इस्तेमाल, सरकार का बड़ा फैसला
प्रधानाचार्य सहित स्टाफ ने दी बधाई
वहीं इन्द्रा जी की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक श्री विवेक कश्यप, प्रधानाचार्य श्री खीम सिंह बिष्ट सहित समस्त स्टाफ ने बधाई भी दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)