इंदौर (Indore): शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित सरकारी क्वार्टर में शनिवार शाम एक सब इंस्पेक्टर (एसआई) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक विजय नगर थाने में पदस्थ था। उन्होंने आत्महत्या क्यों की इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला, पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विजय नगर थाने में पदस्थ एसआई विकास पाटिल ने शनिवार शाम मल्हारगंज स्थित अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब उसे कमरे में फंदे से लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और विकास को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार को भी परिजनों के बयान लिए जाएंगे। पुलिस के मुताबिक मृतक विकास पाटिल विजय नगर से पहले क्षिप्रा, द्वारकापुरी, लसूड़िया आदि थाने में भी पदस्थ रह चुका है।
ये भी पढ़ें..स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक के सामने आया ऑटो, उड़े परखच्चे, 6 की मौत
वहीं, भंवरकुआं इलाके में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय सुखदीप कौर की शादी अभिनव नगर निवासी जरनेल सिंह से हुई थी। उनका एक बेटा भी है। सुखदीप ने शनिवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)