Indore School Bus Accident: पिकनिक मनाने निकले थे छात्र, अचानक पलटी बस, कई गंभीर

18

Indore School Bus Accident

Indore School Bus Accident: जिले के महू-मंडलेश्वर मार्ग पर जाम घाट के पास रविवार सुबह पिकनिक मनाने गए बच्चों से भरी एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 15 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। इनमें से एक बच्चे का हाथ कोहनी के नीचे से उखड़ गया था। सभी बच्चों को महू के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है।

जामगेट से दो किलोमीटर पलटी बस

जानकारी के मुताबिक, इंदौर के नव आदर्श विद्या इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे रविवार सुबह करीब 8 बजे तीन बसों में सवार होकर पिकनिक मनाने निकले थे। इन बसों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के करीब 100 बच्चे सफर कर रहे थे। इसी दौरान जामगेट पिकनिक स्पॉट के पास यह हादसा हो गया। मंडलेश्वर थाना क्षेत्र में जामगेट से दो किलोमीटर नीचे घाट पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह जगह इंदौर से करीब 30 किलोमीटर दूर है। हादसे के बाद आसपास के लोग बचाव के लिए मौके पर पहुंचे। हादसे में करीब 15 बच्चे घायल हो गए हैं। इस हादसे में एक बच्चे का हाथ पूरी तरह कट गया। बच्चों और घायलों को महू के मध्यभारत अस्पताल और गेटवेल अस्पताल लाया गया है। कुछ बच्चों को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।

ये छात्र अस्पताल में भर्ती

बताया गया है कि इस हादसे में शुभम ठाकुर नाम के बच्चे का हाथ कट गया है। शुभम ठाकुर गेटवेल अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, 10वीं कक्षा के छात्र रामकरण मंडल के पुत्र हेमंत की एक उंगली कट गयी। हादसे में कुछ शिक्षक भी घायल हो गये। आठ बच्चों को मध्यभारत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके नाम अजय पुत्र रामकेश गुर्जर, हेमंत पुत्र रामकरण, शशांक पुत्र रामदास, राज पुत्र महेश सोलंकी, शिवांश पुत्र राकेश मोहित पुत्र विजय सिंह और अनुज पुत्र कमल पांचाल बताए गए हैं। सभी बच्चों की उम्र 15 से 16 साल के बीच है। वहीं, दो शिक्षक अन्नू आकाश श्रीवास्तव और सीमा राजेंद्र बरैया को भी घायल हालत में सेंट्रल इंडिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कुछ बच्चों का गेटवेल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)