भोपाल: एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के बाद रविवार को मध्य प्रदेश का मौसम बदल गया। सिवनी व मंडला में रिमझिम बौछारें गिरीं तो वहीं राजधानी भोपाल में बादल छाए रहे। इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन में तेज धूप खिली और गर्म हवाओं के कारण कई शहरों में गर्मी का असर रहा। इंदौर में मई में पहली बार पारा 41.9 डिग्री तक पहुंच गया। इंदौर रविवार को देश के सबसे गर्म शहरों में पहले नम्बर पर रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने संभावना जताई कि सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र अवदाब के क्षेत्र में बदल जाएगा। बंगाल की खाड़ी में हो रहे हलचल के कारण हवाओं की दिशा बदल जाएगी। 10 मई तक अवदाब का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। रविवार के हवा का रुख पश्चिमी, उत्तर- पश्चिमी रहा। इस वजह से मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में दिन के तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई। रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक 41.9 डिग्री सेल्सियस तापमान इंदौर में दर्ज किया गया। यह रविवार को देश के मैदानी क्षेत्र का सबसे अधिक तापमान रहा। जबकि रतलाम, नरसिंहपुर में 41, ग्वालियर में 40.2 एवं दमोह में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला अभी बना रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें..तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार इंस्पेक्टर को कुचला, मातम में…
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि रविवार को इंदौर मध्य प्रदेश राज्य का सबसे गर्म शहर रहा। यहां पारा 41.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि 41.8 डिग्री के साथ सुरेंद्र नगर दूसरे नंबर पर, 41.5 डिग्री के साथ बाड़मेर तीसरे स्थान पर तो वहीं गुजरात का अहमदाबाद 41.4 डिग्री सेल्सियस के साथ चैथे नंबर पर और यूपी का झांसी 41.1 डिग्री सेल्सियस के साथ पांचवे नंबर पर रहा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)