मध्य प्रदेश

इंदौर जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन, भू माफियाओं से शासकीय भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

blog_image_660bf965e57ba

MP News: इंदौर में बेशकीमती सरकारी जमीन को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने के लिए मंगलवार को जिला प्रशासन के अमले ने नगर निगम के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में की गई। 

इस कार्यवाही में राऊ तहसील के ग्राम तेजपुर घडाली के अन्नपूर्णा मंदिर के पास स्थित 4.967 हेक्टेयर शासकीय भूमि को भू-माफियाओं के अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस जमीन की बाजार कीमत 400 से 450 करोड़ रुपये आंकी गई है।

मामले में अपर कलेक्टर ने कही ये बात

अपर कलेक्टर सपना लोवंशी ने बताया कि राऊ तहसील के ग्राम तेजपुर गधारी में स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 56, 57, 58, 59, 99/1 का कुल क्षेत्रफल 4.967 हेक्टेयर है, जिसका भू-उपयोग पीएसपी एवं आवासीय है। गाइड लाइन मूल्य 118.21 करोड़ रुपये है और वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 400 से 450 करोड़ रुपये है। वर्ष 2000 से शासन द्वारा जारी परिपत्रों का दुरुपयोग कर भू-माफियाओं ने इंदौर शहर के मध्य स्थित भूमियों पर लगभग 25 छोटे-छोटे खंडहरनुमा कमरे बना लिये थे, जो लगभग 100 फीट की दूरी पर स्थित थे। उक्त कमरों में बिजली, पानी, सीवरेज लाइन, सड़क आदि की कोई व्यवस्था नहीं थी।

अतिक्रमणकारियों द्वारा इसे अवैध कॉलोनी दिखाकर जमीन हड़पने और बंदोबस्ती का फायदा उठाने की साजिश रची जा रही थी और सरकार को आर्थिक क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा था। मौके पर अवैध कॉलोनी का कोई साक्ष्य नहीं मिला।

 यह भी पढ़ेंः-मुख्तार की मौत के साथ पूर्वांचल की राजनीति से खत्म हुआ माफियावाद !

बेशकीमती सरकारी भूमि को कराया मुक्त

मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर कलेक्टर सपना लोवंशी के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी राऊ विनोद राठौड़, तहसीलदार राऊ नारायण नंदेडा, अतिरिक्त तहसीलदार धीरेश सोनी, राजस्व निरीक्षक मनीष भार्गव, हल्का पटवारी अमन शुक्ला एवं नगर निगम के जोनल अधिकारी नागेंद्र भदोरिया, वहीं भवन निर्माण अधिकारी बब्लू कल्याणे सहित अमले ने उक्त जमीन पर से अतिक्रमण हटाकर बेशकीमती सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)