Home छत्तीसगढ़ रायपुर को स्वच्छ शहर बनाने की कवायद, इस शहर जैसी होगी सफाई...

रायपुर को स्वच्छ शहर बनाने की कवायद, इस शहर जैसी होगी सफाई व्यवस्था

रायपुर: रायपुर नगर निगम के पार्षदों और अधिकारियों का एक दल कुछ दिनों पूर्व इंदौर (Indore) और मोहाली भ्रमण पर गया था। दल ने वहां देखा और पाया कि किस तरह से सफाई व्यवस्था को अंजाम दिया जाता है। दल ने वापस लौटकर महापौर को सारी जानकारी दी, जिसे महापौर ने बुधवार को बैठक लेकर जानकारी साझा किया। उन्होंने बताया कि वहां पोस्टर और बैनर पांच घंटे बाद हटा दिए जाते हैं। सफाई का कार्य तीन बार किया जाता है।


ये भी पढ़ें.. IPL: लखनऊ को हराकर गुजरात टाइंटस को मिला प्लेआफ का टिकट,…

महापौर ने बताया कि इंदौर (Indore) में आठ हजार कर्मचारी हैं जो डोर टू डोर कचरा इकट्ठा करते हैं। वहा हम लोगों ने देखा कि छह प्रकार के कचरे इकट्ठे किए जाते हैं। इंदौर में कोई ठेका प्रथा नहीं है। कर्मचारी लोग सीधा काम कर रहे हैं। इंदौर से एनजीओ बहुत अच्छा काम कर रही है। इंदौर के मुकाबले रायपुर में संसाधन की थोड़ी कमी है, लेकिन आने वाले दिनों में हम उसको भी अच्छा करने का प्रयास करेंगे। आने वाले दो तीन महीने में बहुत कुछ बदलाव रायपुर में नजर आएगा। इस मौके पर नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version