बंगाल के आसमान पर गरजे भारत-अमेरिकी लड़ाकू विमान, चीन अलर्ट

0
7

ndo-US fighter aircraft roared in the sky of Bengal China alert

कोलकाता: चीन अपने पड़ोसी देश ताइवान को घेरकर युद्धाभ्यास कर रहा है, वहीं दूसरी ओर भारत में पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा एयरबेस पर भारत-अमेरिका का संयुक्त युद्धाभ्यास पूरा हो गया है। एयरफोर्स के इस सबसे पुराने एयरबेस से जब भारत और अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने आसमान में गरजते हुए उड़ान भरी तो नजारा देखने लायक था।

भारत-अमेरिका संयुक्त अभ्यास ”कोप इंडिया 2023” के समापन समारोह में वायु सेना कलाईकुंडा के एयर ऑफिसर कमांडिंग (एओसी) एयर कमोडोर रण सिंह ने कहा कि इस तरह के अभ्यास दोनों देशों के सामरिक और सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों ने आपात स्थिति में एक-दूसरे की मदद करना सीखा। इस तरह के आयोजनों से भविष्य में दोनों देशों की रक्षा तैयारियों को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें-मणिपुर के चौथे भाजपा विधायक ने दिया सरकारी पद से इस्तीफा, लगाया ये आरोप

भारतीय और अमेरिकी वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन में एक संयुक्त अभ्यास में भाग लिया। दोनों देशों की वायु सेना के पांच शीर्ष लड़ाकू विमानों ने सोमवार को ‘कोप इंडिया 2023’ अभ्यास के समापन पर वायुसेना अड्डे से एक के बाद एक तेजी से उड़ान भरी।

भारत के तेजस, राफेल, जगुआर और Su-30 MKI फाइटर जेट्स और US F-15 फाइटर जेट्स ने अभ्यास में भाग लिया। अभ्यास 10 अप्रैल से शुरू हुआ और सोमवार को समाप्त हुआ। इसके साथ ही पश्चिम बर्द्धमान जिले के पन्नागढ़ वायुसेना स्टेशन पर 10 अप्रैल से दोनों देशों के परिवहन विमानों का 12 दिवसीय अभ्यास भी शुरू किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)