सरहद पार के प्यार को मिली बड़ी राहतः कोर्ट ने सचिन और सीमा को दी जमानत, साथ रहने का दिया निर्देश

27

indo pak love story

indo pak love story: सरहद पार के प्यार को नोएडा की एक अदालत ने बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है। पब्जी गेम के जरिए प्यार हुआ और पाकिस्तान की महिला अपने बच्चों को लेकर नेपाल के जरिए सरहद पार कर भारत पहुंच गई। फिर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन के साथ रहने लगी। हाल ही में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जासूसी समेत कई अन्य मामलों में जांच शुरू कर दी है।

वहीं शुक्रवार को नोएडा की अदालत ने पाकिस्तानी महिला सीमा और उसके प्रेमी सचिन और सचिन के पिता को जमानत दे दी है। दरअसल पाकिस्तान से यूपी के रबूपुरा आकर रहने वाली सीमा हैदर भारतीय प्रेमी सचिन मीणा (Sachin Meena) और उसके पिता नेत्रपाल को जमानत मिली है। अधिवक्ता हेमंत कृष्ण पाराशर का कहना है कि सीमा नेपाल से भारत में प्रवेश कर चुकी है। सीमा और सचिन की शादी नेपाल के काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में हुई। सीमा पाकिस्तान नहीं जाना चाहती।

ये भी पढ़ें..Jyotiraditya Scindia: सिंधिया का जुदा अंदाज, गुना में आदिवासी कलाकारों के साथ जमकर थिरके ‘महाराज’

13 मई को नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से आई थी भारत

सीमा हैदर 13 मई को नेपाल के रास्ते बस में सवार होकर पाकिस्तान से भारत आई थी। इसके बाद से सीमा रबूपुरा के अंबेडकर नगर में किराए पर मकान लेकर सचिन मीणा के साथ रह रही थी। इसका पता चलने पर पुलिस सभी को पकड़ने पहुंची। लेकिन, सब भाग निकले। पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा। पुलिस ने सचिन, उसके पिता नेत्रपाल व सीमा को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर तीनों को जेल भेजा गया।

सुनवाई के दौरान वकील ने सीमा और उसके चार बच्चों की सुरक्षा का हवाला दिया। इसके बाद कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी। पुलिस को सीमा और सचिन (Seema And Sachin) के पास से तीन आधार कार्ड मिले थे। बताया गया है कि ये आधार कार्ड फर्जी बनाये गये थे। इन आधार कार्डों को एडिट कर सीमा को सचिन की पत्नी आदि बताया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)