दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला का 10 लाख का डायमंड ब्रेसलेट हुआ गायब, मची अफरा-तफरी

0
27

नई दिल्लीः दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री का दस लाख कीमत का एक हीरे का ब्रेसलेट गायब हो गया। हवाई अड्डे से घर पहुंचने पर महिला यात्री को ब्रेसलेट के गायब होने का एहसास हुआ। महिला यात्री ने हवाई अड्डे पहुंच पुलिस से संपर्क किया। तुरंत हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की। ब्रेसलेट के कंवेयर बेल्ट पर गिरने की आशंका को देखते हुए वहां तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ब्रेसलेट कंवेयर बेल्ट के अंदर पड़ा मिला। पुलिस ने यात्री को ब्रेसलेट सौंप दिया। ब्रेसलेट मिलने के बाद महिला यात्री ने पुलिस की जमकर तारीफ की और उनके काम की सराहना की।

ये भी पढ़ें..शाहरूख खान के फैंस के लिए खुशखबरी, टीजर के साथ नई फिल्म का ऐलान

एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त तनु शर्मा ने बताया कि ग्रेटर कैलाश दो निवासी साक्षी लोहानी 1 जून को आईजीआई एयरपोर्ट थाने पहुंची और पुलिसकर्मियों को बताया कि उसका दस लाख का ब्रेसलेट टर्मिनल तीन पर कहीं गुम हो गया है। उसने बताया कि 31 मई को वह अपनी तीन साल की बेटी के साथ कोलकाता से विस्तारा फ्लाइट से दिल्ली हवाई अड्डा पहुंची थी। वह अपना सामान लेकर घर चली गई।

उसने बताया कि अगले दिन उसने देखा कि उसकी कलाई से उसका हीरे का ब्रेसलेट गायब है। वह तुरंत पुलिस स्टेशन आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची और अपने ब्रेसलेट का पता लगाने का अनुरोध किया। मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया और खोए हुए ब्रेसलेट का पता लगाने का काम एएसआई लातूर सिंह और हवलदार अनिल कुमार को सौंपा गया।

पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिससे आशंका हुई कि सामान उठाने के दौरान ब्रेसलेट कंवेयर बेल्ट पर गिर गया होगा। इसके बाद पूरे कंवेयर बेल्ट की तलाशी की गई। तलाशी के दौरान पुलिसकर्मियों को कामयाबी मिल गई। ब्रेसलेट कंवेयर बेल्ट के किनारे अंदर पड़ा हुआ मिला। ब्रेसलेट को साक्षी को सौंप दिया गया।

साक्षी लोहानी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने सराहनीय काम किया है। उन्होेने जनसेवा के प्रति समर्पण, ईमानदारी और सर्तकता दिखाई है। उसने कहा कि उनके पास तारीफ के शब्द नहीं हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सराहनीय काम करने के लिए दोनों पुलिसकर्मियों को इनाम दिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)