पंजाब

अमृतसर से अहमदाबाद जा रही IndiGo Flight पहुंच गई पाकिस्तान, जानें फिर क्या हुआ

emergency landing of indigo flight चंडीगढ़ः अमृतसर हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला विमान खराब मौसम के कारण गलती से पाकिस्तान पहुंच गया। करीब आधा घंटा पाकिस्तान की सीमा में रहने के बाद विमान वापस भारतीय सीमा में आ गया। मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट (IndiGo Flight) ने शनिवार रात भारतीय समय के अनुसार 8.01 मिनट पर अमृतसर हवाई अड्डे से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी। उड़ान भरते समय अचानक मौसम खराब हो गया। हवा के साथ विमान (IndiGo Flight) पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंच गया। पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, विमान लाहौर के पास पाकिस्तान में भटक गया और गुजरांवाला चला गया। पाकिस्तान फ्लाइट राडार के मुताबिक, इंडिगो का विमान रात करीब 8:00 बजे (आईएसटी) भारत में दाखिल हुआ और रात 8:31 बजे (आईएसटी) भारत लौटा। ये भी पढ़ें..लोकसभा अध्यक्ष के काफिले में घुसी तेज रफ्तार बेकाबू बस, 3 पुलिसकर्मी घायल उल्लेखनीय है कि चार साल पहले पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। तब से अब तक भारत पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करता, लेकिन ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को अपना हवाई क्षेत्र देना पड़ा। हालांकि यह स्थिति सामान्य नहीं थी। इंटरनेशनल नियमों के मुताबिक, अगर कोई भी विमान मौसम खराबी या फिर आपात स्थिती में एयर स्पेस में जाता है तो उसे रोका नहीं जा सकता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)