Saturday, October 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeदेशDiwali Special Trains: त्योहारों पर घर जाने वालों के लिए रेलवे ने...

Diwali Special Trains: त्योहारों पर घर जाने वालों के लिए रेलवे ने की ये खास तैयारियां

Diwali Special Trains: दीपावली और सूर्य उपासना का महापर्व छठ नजदीक है, बड़ी संख्या में लोग यूपी-बिहार जाने की तैयारी में जुट गए हैं। जिसके चलते ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लेकिन इस बार रेलवे का दावा है कि उसने इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस संबंध में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने विस्तृत जानकारी दी है।

Diwali Special Trains: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे पूरी तरह तैयार

महाप्रबंधक ने कहा, “इस बार छठ-दिवाली के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे पूरी तरह तैयार है।’ बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार जाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके चलते रेलवे का दावा है कि उसने इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार ने बताया, ‘उत्तर रेलवे इस बार छठ-दिवाली पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का इस बात पर विशेष ध्यान है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और समय पर उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए।

Diwali, Chhath Puja Special Trains: रेलवे स्टेशनों पर की तीन गुना अधिक व्यवस्था

इसके लिए हमने पिछले साल के अनुभव से सीखते हुए नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर करीब तीन गुना अधिक व्यवस्था की है।’ उन्होंने बताया कि इस बार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हमने विशेष रूप से एक विशाल होल्डिंग एरिया बनाया है, जो 72,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है।

इससे यह सुनिश्चित होगा कि आरक्षित यात्रियों को अलग रखा जाए और प्लेटफॉर्म पर भीड़भाड़ और घुलने-मिलने की समस्या न हो। होल्डिंग एरिया में आरक्षित यात्रियों को एक बैरिकेड के अंदर रखा जाएगा और उन्हें सीधे कोच में ले जाया जाएगा। इस तरह सभी आरक्षित कोच एक ही जगह पर होंगे, जिससे प्लेटफॉर्म पर अव्यवस्था नहीं होगी।

ये भी पढ़ेंः- Diwali 2024: दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश की क्यों एक साथ होती है पूजा

Indian Railway: 100 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

उन्होंने आगे कहा, “पिछले साल हमने करीब 135 स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं, जबकि इस बार हम 195 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर चुके हैं और उनकी बुकिंग भी पूरी हो चुकी है। इसके अलावा अगर हमें और ट्रेनें चलाने की जरूरत पड़ी तो हमारी क्षमता 18 लाख है, जिससे हम अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के लिए तैयार हैं।

पिछले साल की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमने विशेष कदम उठाए हैं, ताकि यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर भीड़भाड़ से बचाया जा सके। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि नई दिल्ली स्टेशन पर सभी प्रमुख ट्रेनें अब प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलेंगी, जहां प्लेटफॉर्म का आकार भी बढ़ाया गया है और यह भीड़ को संभालने की क्षमता रखता है। इस बार प्लेटफॉर्म पर प्रवेश सिर्फ प्लेटफॉर्म नंबर 16 से होगा, ताकि यात्रा के दौरान अव्यवस्था न हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें