Featured दिल्ली

Indian Railway: घने कोहरे के चलते धमी ट्रेनों की रफ्तार, 32 से ज्यादा ट्रेनें चल रही लेट

नई दिल्लीः उत्तर भारत में भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है। ठंड के साथ पड़ रहे घने कोहरे से रेल सेवा पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। खराब मौसम के कारण शनिवार को लंबी दूरी की 32 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रीवा-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस।

ये भी पढ़ें..UP में ठंड-कोहरे का डबल अटैक, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की बढ़ी संख्या

एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस और हैदरबाद डेक्कन नामपल्ली-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस 1:30 घंटे तक की देरी से चल रही है। दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस, राजगीर-नई दिल्ली शर्मजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल, विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस और डॉ. अंबेडकर नगर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से चल रही है।

इसलिए लेट होती है ट्रेनें

दरअसल कोई ट्रेन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है और उसे अगले स्‍टेशन पर पहुंचने में आधा घंटे का समय लगता है। लेकिन कोहरे के चलते ट्रेनों की गति सीमा घटाकर 60 किमी प्रति घंटा कर दिया गया है। जिससे ट्रेन लेट हो रही है। बता दें कि 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन 60 की स्‍पीड से चलेगी, तो पहले से कम स्‍पीड में चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार और कम हो जाती है। इस स्थिति में हर ट्रेन को अपने गंतव्‍य तक पहुंचने में टाइम ज्‍यादा लग रहा है। इन स्थितियों में सभी ट्रेनें नहीं चलाई जा सकतीं। यही वजह है कि कोहरे के समय कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)