KGMU: केजीएमयू के डाॅक्टरों के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई हैं। डॉक्टरों ने स्पैनिश फुटबॉल लीग खेल चुके भारतीय खिलाड़ी यश खान की सफल सर्जरी करने में कामयाबी हासिल की है। डॉक्टरों ने भारतीय फुटबाल खिलाड़ी के कंधे की आथ्र्राेस्कोपी बैंकार्ट सर्जरी की है। डॉक्टरों का कहना कि ऑपरेशन के बाद खिलाड़ी की तबियत ठीक है। वह बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनके कंधे का मूवमेंट भी ठीक है।
गोलकीपिंग करते वक्त आई थी चोट
स्पैनिश लीग में फुटबॉल गोलकीपर खेलते वक्त यश खान का दाहिना कंधा दो बार उखड़ गया था। यश खान इस कारण भीषण दर्द को सह रहे थे। डॉक्टरों ने जांच की, तो तुरंत कंधे की सर्जरी कराने की सलाह दी। यश ने केजीएमयू के स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग में इलाज कराने का फैसला किया। विभाग के डॉक्टर अभिषेक सैनी की देखरेख में यश को भर्ती किया गया। जरूरी जांच के बाद आर्थाेस्कोपी बैंकार्ट सर्जरी करने का फैसला किया। डॉ. अभिषेक ने आथ्र्राेस्कोपिक बैंकार्ट रिपेयर ए-की होल एडवांस सर्जरी की।
यह भी पढ़ें-भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हुई सुरक्षा चूक, खड़गे ने अमित शाह को लिखा पत्र, कही ये बात
डॉक्टरों ने क्या कहा
एनस्थीसिया विभाग के डॉ. विनोद श्रीवास्तव ने सफल सर्जरी में अपनी सेवाएं दीं। डॉ. अभिषेक ने बताया कि फुटबॉल, कुश्ती, कबड्डी के खिलाड़ियों को अधिक संजीदा रहने की जरूरत है। इसमें चोट लगने की आशंका अधिक रहती है, लेकिन समय पर इलाज से मरीज ठीक हो सकता है। यश ने पूरी प्रक्रिया के दौरान प्राप्त विशेषज्ञता और व्यक्तिगत देखभाल के लिए आभार व्यक्त किया। कहा कि मैं डॉ. अभिषेक सैनी और स्पोट्र्स मेडिसिन विभाग की पूरी मेडिकल टीम को उनकी व्यावसायिकता और समर्पण के लिए आभारी है।
यश का लक्ष्य प्रशिक्षण फिर से शुरू करना और पूरी तरह फिट होकर स्पेन वापस लौटकर फुटबाल खेलना है। केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने फुटबाॅल खिलाड़ी की सफल सर्जरी के लिए स्पोटर््स मेडिसिन व इंजरी विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है।
रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)