Home प्रदेश इंडियन ऑयल ने रिफाइनरी हादसे की जांच को किया टीम का गठन,...

इंडियन ऑयल ने रिफाइनरी हादसे की जांच को किया टीम का गठन, घायलों का चल रहा इलाज

पटनाः बिहार के बेगूसराय जिले में स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के बरौनी रिफाइनरी के एटमॉस्फेरिक एंड वैक्यूम यूनिट (एवीयू) यूनिट का हीटर फर्नेश फटने से हुए हादसे के बाद शुक्रवार को सब कुछ सामान्य हो गया है। हादसे में घायल 19 लोगों में से 13 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। शेष बचे छह लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें दो रिफाइनरी कर्मचारी और चार ठेका श्रमिक हैं। इन लोगों का इलाज बरौनी रिफाइनरी अस्पताल एवं ग्लोकल हॉस्पिटल में चल रहा है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा जांच के लिए टीम का गठन किया गया है तथा दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। मुख्यालय से पहुंची जांच टीम बरौनी रिफाइनरी में दुर्घटना स्थल पर आकर घटना के कारणों की छानबीन कर रही है। हादसे में घायल लोगों से पूछताछ करके भी घटना केे कारणों की जानकारी ली जाएगी। कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को एवीयू-1 यूनिट के लाइटअप के दौरान यूनिट का फर्नेस फटने की घटना में घायल लोगों का उचित इलाज चल रहा है। 13 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, इलाजरत सभी छह लोग भी ठीक हैं।

यह भी पढ़ें-पिछली सरकारों की अदूरदर्शिता से चीन जैसे नास्तिक देश हमें भेज…

घटना की जांच की जा रही है और इससे रिफाइनरी के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था, सब कुछ सामान्य हो गया है। शुक्रवार को रिफाइनरी के सभी कर्मचारी और ठेका श्रमिक निर्बाध रूप से बरौनी रिफाइनरी पहुंच कर अपने-अपने काम में जुटे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बरौनी रिफाइनरी का विस्तारीकरण और पहले के यूनिट का मरम्मत चल रहा है। इसी कड़ी में रिफाइनरी में 20 अगस्त से योजनाबद्ध शट्डाउन का कार्य चल रहा है। मरम्मत किए जाने के दौरान गुरुवार को एटमॉस्फेरिक एंड वैक्यूम यूनिट (एवीयू) यूनिट का हीटर फर्नेश फट जाने से 19 लोग घायल हो गए है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version