spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाइजराइल की मिसाइल की चपेट में आए 3 भारतीय, एक मौत, दो...

इजराइल की मिसाइल की चपेट में आए 3 भारतीय, एक मौत, दो घायल

यरुशलमः इजराइल-हमास संघर्ष (Israel-Hamas conflict) के बीच इजराइल में एक भारतीय युवक की मौत हो गई है जबकि दो अन्य भारतीय घायल हो गए हैं। सोमवार को लेबनान द्वारा किए गए एंटी टैंक मिसाइल हमले में एक भारतीय युवक की मौत का दावा किया गया है। बताया रहा है कि ये सभी भारतीय केरल राज्य के रहने वाले हैं।

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

अधिकारियों के मुताबिक, इजराइल की उत्तरी सीमा के पास मार्गलियाट में एक बगीचे को लेबनान से दागी गई एंटी टैंक मिसाइल ने निशाना बनाया, जिससे केरल के एक युवक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। कुछ अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हुए हैं।

इजरायली बचाव सेवा के प्रवक्ता माजेन डेविड एडोम के मुताबिक, यह घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुई, जिसमें केरल के कोल्लम के रहने वाले पटनीबिन मैक्सवेल की जान चली गई। उनके शव को अस्पताल में रखा गया है। वहीं हमले में घायल दो अन्य भारतीयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों की हालत स्थिर है।

अब तक हजारों लोगों की मौत

लेबनान के इस हमले के लिए ईरान समर्थित शिया संगठन हिजबुल्लाह को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। गाजा में इजरायल-हमास संघर्ष में हिजबुल्लाह पर आए दिन रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन के जरिए हमले किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दावा, यूपी की सभी 80 सीटों पर जीतेगा NDA

उल्लेखनीय है कि इजराइल और हमास के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर से युद्ध जारी है। हमास ने इजराइल पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे। इसके बाद इजराइल ने युद्ध की घोषणा कर दी थी। इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें