Thursday, March 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियारूस के हमले के बीच भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, कहा-तत्काल...

रूस के हमले के बीच भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, कहा-तत्काल कीव छोड़ दें नागरिक

कीवः यूक्रेन पर रूस के तीव्र होते हमले के देखते हुये भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वे हर हाल में तत्काल कीव को छोड़कर पड़ोसी देश पहुंचे। भारतीय दूतावास ने इस बाबत एक एडवाइजरी भी जारी की है। भारतीय दूतावास की ओर से यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों तक सूचना पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग किया जा रहा है।

मंगलवार को भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि विद्यार्थियों सहित सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे आज ही कीव छोड़ दें। ट्वीट में आगे कहा गया है कि इसके लिए वे रेलगाड़ियों का प्रयोग कर सकते हैं। यदि रेलगाड़ी न मिले, तो जो भी साधन उपलब्ध हो, उससे तत्काल कीव से बाहर निकल जाएं।

ये भी पढ़ें..NZ vs SA: दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को…

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भारत सरकार की पहल पर कीव से कर्फ्यू हटाने की घोषणा के साथ विद्यार्थियों एवं अन्य भारतीयों को यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा हुई थी, ताकि उन लोगों की सुरक्षित भारत वापसी सुनिश्चित करायी जा सके। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया और रोमानिया के रास्ते दिल्ली लाने की रणनीति बनाई गयी है। इसके लिए इन देशों की यूक्रेन के साथ सटी सीमाओं पर विशेष भारतीय प्रतिनिधियों की तैनाती की गयी है। भारत सरकार के चार मंत्री भी इन देशों में पहुंच कर समन्वय कर रहे हैं, ताकि भारतीयों को वापस लाने में कोई समस्या न आए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें