Featured बिजनेस

वैश्विक प्रतिकूलता के बीच पटरी पर रहेगी भारतीय इकोनॉमी, तेजी से विकास करेगा…

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वैश्विक प्रतिकूलताओं के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से विकास करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पटरी पर रहेगी और वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान इसके 7 फीसदी के दर से बढ़ने का अनुमान है।

सीतारमण ने भारत सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी को ‘एकआयामी’ दृष्टिकोण से नहीं देखने का विश्व बैंक से अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ‘नुकसानदायक सब्सिडी’ और संवदेनशील परिवारों को दिए जाने वाले ‘लक्षित समर्थन’ में अंतर करना जरूरी है। इससे पहले वित्त मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ से मुलाकात के दौरान मौजूदा वैश्विक परिदृश्य और अगले वर्ष भारत की जी20 समूह की अध्यक्षता से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री सीतारमण अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक और जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर की बैठकों में भाग लेने के लिए अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर हैं। भारत एक दिसम्बर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक एक साल के लिए जी-20 समूह का अध्यक्ष बनने जा रहा है। इस दौरान वह जी-20 समूह की 200 से ज्यादा बैठकों की मेजबानी करेगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…