Saturday, April 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरIndian Army Recruitment: भर्ती के लिए 21 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Indian Army Recruitment: भर्ती के लिए 21 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Indian Army Recruitment: भारतीय सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन आवेदन इंडियन आर्मी की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जॉइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर देख सकते हैं। पदों में अग्निवीर पुरुष जनरल, तकनीकी, कलर्क/स्टोरकीपर, ट्रेड्समैन 10वीं व 8वीं पास ट्रेड्समैन, अग्निवीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंस, नर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार एस.ए.सी. और धर्मगुरु (आरटी जेसीओ) के पदों के लिए जारी किया गया है तथा ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल अथवा मई महिने में होने की संभावना है।

दो चरण में की जायेगी भर्ती

इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा भगत ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ऑनलाईन परीक्षा के लिए उम्मीदवारों द्वारा शुल्क 250 रुपये का भुगतान करना होगा। भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए उम्मीदवारों की भर्ती दो चरण में की जायेगी। प्रथम चरण में ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सी.ई.ई.) और द्वितीय चरण में भर्ती रैली होगी। इस भर्ती हेतु 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और परिणाम की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहें है। वे उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए पात्र है, बशर्ते वे क्यूआर को पूरा करते हुए जो की अधिसूचना में दिया जाएगा।

Weather Update: जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

सेना भर्ती कार्यालय ने इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी है कि, अपना यूजर आईडी (प्रोफाइल) और पासवर्ड इंडियन आर्मी के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर बनाकर तैयार रखें। ताकि ऑनलाइन पंजीकरण के समय ज्यादा समय न लगे। यह भी सलाह दी है कि भर्ती चक्र (2024-25) के दौरान अपना मोबाईल नम्बर व ईमेल आई.डी जिससे पंजीकरण कर रहें हैं उसे न बदलें क्योंकि सभी महत्वपूर्ण जानकारी उसी मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी पर दी जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें