Featured जम्मू कश्मीर

भारतीय सेना ने पूंछ में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर मनाई दीपावली

army

जम्मू: दीपावली का उत्सव शुरू हो गया है और भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू संभाग के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास 10,000 फीट की ऊंचाई पर सेना की आखिरी चौकी पर दिवाली मनाई। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी।

सेना के एक जवान ने कहा, “हम सभी भारतीयों को दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं। किसी बात की चिंता मत करो। भारतीय सेना एलओसी पुंछ में आखिरी चौकी पर मौजूद है।’’इससे पहले अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने भी तेल के दीये जलाकर दिवाली मनाई। जवानों ने लक्ष्मी पूजा की, लक्ष्मी-गणेश आरती गाई और शुभ त्योहार मनाने के लिए पटाखे भी फोड़े।

ये भी पढ़ें-बंगाल BJP में होगा बड़ा बदलाव, अध्यक्ष के रुप में शुभेंद्रु...

कर्नल इकबाल सिंह ने कहा, ‘मैं देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं और उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे सैनिक सतर्क हैं और सीमा पर निगरानी रख रहे हैं।’

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें