काहिराः भारतीय वायुसेना पूरी दुनिया में अपनी श्रेष्ठता साबित कर रही है। मिस्र की राजधानी काहिरा में चल रहे संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान भारतीय वायुसेना के विमानों ने हवा में मिस्र के लड़ाकू विमानों में ईंधन भरकर एक बार फिर अपनी क्षमताओं को साबित किया। मिस्र की राजधानी काहिरा में 27 अगस्त से संयुक्त सैन्य अभ्यास ब्राइट स्टार-23 का आयोजन किया जा रहा है। 16 सितंबर तक चलने वाले इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना पहली बार हिस्सा ले रही है।
#WATCH | An IL-78 tanker of the Indian Air Force refuels Mig 29 M and Rafale fighters of the Egyptian Air Force as part of Ex Bright Star 23. IAF Mig 29 UPG also seen as part of this mission. pic.twitter.com/53eZT4dFdd
— ANI (@ANI) September 12, 2023
ये भी पढ़ें..Korba: कोरबा में हाथियों का आतंक, घर में घुसकर बुजुर्ग को…
इस सैन्य अभ्यास का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें भारतीय वायुसेना के आईएल-78 ने मिस्र के मिग-29 लड़ाकू विमान में हवा में ईंधन भरा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भारतीय वायुसेना के विमानों के हैरतअंगेज कारनामे वायरल हो रहे हैं। गौरतलब है कि भारत और मिस्र के बीच हमेशा से गहरे रिश्ते रहे हैं। 1960 के दशक में दोनों देशों ने संयुक्त रूप से एयरो-इंजन और विमान के विकास पर काम किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)