IND W vs SA W: भारत ने जीत के साथ किया ट्राई सीरीज का आगाज, डेब्यू मैच में इस खिलाड़ी ने मचाया कोहराम

0
33

लंदनः भारतीय महिला टीम फरवरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुट गई। विश्वकप से पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में भारत में दक्षिण अफ्रीका (IND W vs SA W) को 27 रन हराकर ट्राई सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 147 रन बनाए, जिसके जवाब में अफ्रीका की टीम 120 रन ही बना पाई और भारत ने 27 रन मैच जीत लिया। भारती की ओर से अनुभवी खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने (33 रन और 3/30) के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन।

ये भी पढें..‘टुकड़े-टुकड़े गैंग का काम समाज में केवल उन्माद फैलाना’, जदयू नेता पर बरसे गिरिराज सिंह

वहीं इस मैच में भारत के लिए डेब्यू कर रही अमनजोत कौर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। अमनजोत ने 30 गेंद में नाबाद 41 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा अमनजोत कौर ने दीप्ति के साथ मिलकार छठे विकेट के लिए 76 रनों की तेज-तर्रार साझेदारी की जिसके दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवरों में 148 रनों का लक्ष्य दिया। दीप्ति शर्मा ने 23 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल है। जबकि अमनजोत ने 41 रन की नाबाद पारी में सात चौके जड़े। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 34 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको म्लाबा 2, मरिजाने कप्प 1 लिया। दोनों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन कुछ खास कामयाब नहीं रहीं।

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 120 रन ही बना पाई। भारत के लिए दीप्ति ने 30 रन पर तीन विकेट लिए। जबकि देविका वैद्य ने तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली अमनजोत कौर को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)