नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर भारत में एनिमेशन के चाहने वालों की संख्या दुनिया में दूसरे नंबर पर है और आने वाले समय में पूरी दुनिया में एनिमेशन सेक्टर (Animation Sector) में होने वाली 60 फीसदी ग्रोथ भारत से आएगी। ऐसे में सरकार ने AVGC-X (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक और रियलिटी) सेक्टर को एक नया नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (NCOE) दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे लगभग 5 लाख रोजगार पैदा होंगे।
युवाओं को मिलेगा बेहतर भविष्य
यह बयान सरकार की ओर से रविवार को दिया गया। सरकार के मुताबिक भारत में एनिमेशन इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और इसमें प्रतिभाशाली युवाओं को अच्छा भविष्य देने की क्षमता है। FICCI-EY की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में भारत में एनिमेशन इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट 25 फीसदी रहेगी और इसका अनुमानित मूल्य 46 अरब रुपये है।
AVGC-XR सेक्टर आने वाले समय में मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का भविष्य होगा। इसे देखते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने AVGC-XR सेक्टर के लिए NCOE को मंजूरी दे दी है जो मुंबई में बनेगा। इसका उद्देश्य क्रिएटर इकोनॉमी को आगे बढ़ाना है, जिससे विकास और रोजगार के अवसर बढ़ सकें।
यह भी पढ़ेंः-गौ माता के गोबर अपनी तकदीर बना रहे हिमाचल के लोग, देश भर में बढ़ रही मांग
केंद्र सरकार बना रही रोडमैप
एनसीओई की स्थापना कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत की जाएगी। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) जैसे उद्योग निकाय भी सरकार के भागीदार होंगे।
तैयार किया जाएगा माहौल
एनसीओई का निर्माण आईआईटी और आईआईएम जैसे प्रमुख संस्थानों की तर्ज पर किया जाएगा। इस एनसीओई में केंद्र सरकार विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा, अत्याधुनिक तकनीक और विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, ताकि एक मजबूत टैलेंट पूल तैयार किया जा सके।
इससे छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान मिलेगा। स्नातक करने के बाद उन्हें नौकरी मिलना आसान होगा। मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार, शैक्षणिक संस्थान और उद्योग मिलकर एनसीओई में शोध के लिए गतिशील माहौल तैयार करेंगे, ताकि भारत में क्रिएटर्स की अगली पीढ़ी तैयार की जा सके।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)