
जयपुरः राजधानी जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जा रहा है, जिसे लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त किए हैं। इसके साथ ही मैच को देखते हुए राजधानी जयपुर में अनेक सटोरियों सहित मैच के टिकट ब्लैक करने वाले लोग सक्रिय भी हो गए है। इन सटोरियों पर नकेल कसने के लिए चारों जिलों के पुलिस उपायुक्त, जिला स्पेशल टीम व कमिश्नरेट स्पेशल टीम को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जयपुर पुलिस पूरे स्टेडियम को अपने घेरे में लिया और सुरक्षा बंदोबस्त सख्त कर दी है।
ये भी पढ़ें..राजकुमार राव-पत्रलेखा के विवाह में नहीं शामिल हुईं एकता कपूर, जानें इसके पीछे की वजह
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अजय पाल लांबा ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट को पहली बार आरसीए ने चालीस से भी ज्यादा सर्कुलर सौपें हैं। इसमे सुरक्षा बंदोबस्त से लेकर अन्य प्रक्रियाएं हैं। पानी, बिजली और अन्य बंदोबस्त भी पुलिस के हाथ ही दिए गए हैं। साथ ही स्टेडियम में आने वाली भीड़ को मैनेज करने से लेकर खिलाडि़यों तक होटल से लाने और होटल तक वापस ले जाने के लिए भारी पुलिस बंदोबस्त है। पहली बार स्टेडियम के आसपास की बारह से भी ज्यादा कॉलोनियों का सर्वे किया गया है ताकि यह पता चल सके की कहीं कोई आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति तो नहीं रह रहा।
चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
अगर कोई मिलता है तो उसे पाबंद किया जा रहा है ताकि मैच में किसी भी अनिष्ट की संभावना को टाला जा सके। साथ ही मैच से पहले सुरक्षा बंदोबस्त देखने के लिए पंद्रह सौ पुलिसकर्मी तैनात हैं। इनमें कमिश्नरेट और फील्ड से जुडे पांच आईपीएस अफसर, पंद्रह आरपीएस अफसर और बीस से भी ज्यादा इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारी शामिल है। उसके साथ ही थानों और पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में जाब्ता लगाया गया है। जहां दर्शक वाहन खड़ा करेंगे और जहां से स्टेडियम में प्रवेश करेंगे। वहां सभी जगहों पर सीसी कैमरों का बंदोबस्त किया गया है। कोरोना गाइड लाइन की पालना कराने के लिए अलग से पुलिस अफसर तैनात किए गए हैं।
होटल से लेकर स्टेडियम तक और स्टेडियम के आसपास बनी करीब बारह बहुमंजिला इमारतों को भी सुरक्षा घेरे में लिया गया है। मैच शुरु होने से लेकर मैच खत्म होने तक यहां पर पुलिस का पहरा रखा गया है। बीसीसीआई की गाइडलाइन के तहत सभी खिलाड़ियों को बायो बबल और हाई सिक्योरिटी में रखा गया। इसके लिए पुलिस के जवानों के साथ अतिरिक्त सुरक्षा जाब्ता भी तैनात किया गया।
सटोरियों के बनी विशेष टीम
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (क्राइम) ने बताया कि टी-20 मैच के चलते सटोरियों की सक्रियता को मद्देनजर रखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया है। इसके तहत राजधानी में पूर्व में सक्रिय रह चुके सटोरियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही सटोरियों के खिलाफ जो भी शिकायत प्राप्त हो रही है उन्हें वेरीफाई करने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही सवाई मानसिंह स्टेडियम के प्रत्येक स्टैंड में भी पुलिस के जवानों को सादा वस्त्रों में तैनात किया किया गया।
इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि स्टेडियम के अंदर बैठकर कोई व्यक्ति सटोरियों से संपर्क कर सट्टा ना खिलाए। सटोरियों के साथ ही मैच से पहले स्टेडियम के बाहर या शहर के अन्य स्थानों पर मैच की टिकट ब्लैक करने वाले लोगों पर भी नकेल कसने के निर्देश दिए गए हैं। मैच की टिकट ब्लैक किए जाने की कई सूचनाएं पुलिस को प्राप्त हुई है, जिन्हें वेरीफाई कर टिकट ब्लैक करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)