India vs Germany Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम का Gold जीतने का सपना टूटा

57
india-vs-germany-hockey-semi-final

India vs Germany Paris Olympics 2024, पेरिसः हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हराकर जर्मनी ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, इस हार के बाद भारतीय हॉकी टीम के लिए पेरिस ओलंपिक का सफर थम गया है। इस करीबी मुकाबले में पहला गोल करके बढ़त लेने वाली हॉकी इंडिया आखिरी छह मिनट में गोल नहीं कर पाने के कारण पेरिस ओलंपिक में पदक की दौड़ से बाहर हो गई। हालांकि, पूरा मैच जर्मनी के डिफेंस और भारतीय अटैक के लिए याद किया जाएगा।

GER vs IND: बढ़त बनाने के बाद हारी भारतीय टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शुरुआत से ही तेजी दिखाई और पहले क्वार्टर में ही 1-0 की बढ़त बना ली। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को भुनाते हुए गोल किया और भारत को बढ़त दिला दी। यह हरमनप्रीत का पेरिस ओलंपिक का आठवां गोल था।

वहीं, दूसरे क्वार्टर में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करके जर्मनी ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। जर्मनी के लिए गोंजालो पिलाट ने 18वें मिनट में गोल किया। क्रिस्टोफर रूहर ने दूसरे क्वार्टर में ही पेनल्टी स्ट्रोक पर शानदार गोल करके टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। यह गोल जर्मनी के लिए क्वार्टर के 27वें मिनट में आया।

ये भी पढ़ेंः- Paris Olympics 2024: विनेश ने फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास,भारत का एक और पदक किया पक्का

54वें मिनट में गोल कर जर्मनी दर्ज की जीत

पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त लेने और दूसरे क्वार्टर में 2-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में वापसी की। मैच के 36वें मिनट में सुखजीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। फिर करीब 17 मिनट तक दोनों टीमें बढ़त लेने की कोशिश करती रहीं लेकिन असफल रहीं। लेकिन जब मैच में आखिरी 6 मिनट बचे थे तो मार्को मिल्टकाऊ ने 54वें मिनट में जर्मनी के लिए गोल करके जर्मनी को भारत पर 3-2 की अहम बढ़त दिला दी। आखिरकार यह स्कोर अपरिवर्तित रहा और जर्मनी ने मैच जीत लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)