Home खेल IND vs AUS 2nd test: भारत के नाम रहा पहला दिन, भारतीय...

IND vs AUS 2nd test: भारत के नाम रहा पहला दिन, भारतीय गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने

 

ind-vs-aus
नई दिल्लीः दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 263 रनों पर ही सिमट गई। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 04 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 72 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी 4 जबकि टीम इंडिया के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने लिए 3-3 विकेट लिए।

शमी ने झटके 4 विकेट

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम को डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। मोहम्मद शमी ने वॉर्नर (15) को आउट कर साझेदारी तोड़ी। हालांकि चायकाल के बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 263 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा और पीटर शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जबकि कप्तान पैट कमिंस (33) रनों का योगदान। इसके अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4, जडेजा और अश्विन ने 3-3 विकेट लिए।

टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए थे। ब्रेक के बाद भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चकमा देते हुए पारी को समाप्त किया। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 04 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं।

इस दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बड़ी उपलब्धि हासिल की। जडेजा ने टेस्ट मैच में 250 विकेट और 2500 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा वह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, जो सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के 46वें ओवर में उस्मान ख्वाजा को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। जडेजा की गेंद पर केएल राहुल ने ख्वाजा का कैच पकड़ा।

जडेजा ने अपने 62वें टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया। जबकि भारतीय दिग्गज कपिल देव ने 65 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। इसी के साथ जडेजा ने इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम के पीछे दूसरा स्थान हासिल किया। बॉथम ने केवल 55 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। इस सूची में जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव के साथ दोहरे आंकड़े तक पहुंचने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं। वह 250 टेस्ट विकेट और 2500 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले कुल मिलाकर 14वें खिलाड़ी बन गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version