Featured बिजनेस

आर्थिक विकास की ओर देश, 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा भारत- मुकेश अंबानी

अर्थव्यवस्था

नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि 2047 तक भारत दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में से एक होगा। इसकी अर्थव्यवस्था 3 से 40 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की कमान संभालते 20 साल पूरा होने के बाद रिलायंस फैमिली डे फाउंडेशन 2022 के मौके पर मुकेश अंबानी ने गुरुवार को यह बात कही।

ये भी पढ़ें..Stock Market: बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार औंधे मुंह गिरा, सेंसेक्स 340 अंक लुढ़का

कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा है कि ऐसे समय में जब अनिश्चतता, उतार-चढ़ाव और दुनिया के कई हिस्सों में तनाव का माहौल है, भारत को वैश्विक स्तर पर एक शाइनिंग स्पॉट के तौर पर देखा जा रहा है। हम ऐसे वक्त में जी रहे हैं जब दुनिया 21वीं सदी को भारत की सदी के तौर पर देख रही है। दुनियाभर की निगाहें हम पर हैं। अगले 25 साल बदलाव के हैं।

मुकेश अंबानी ने कहा कि हम अपनी स्वतंत्रता के शताब्दी साल 2047 तक स्थायी और स्थिर तरीके से 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये साल भारत के 5000 साल पुराने इतिहास के लिए परिवर्तनकारी होने जा रहे हैं। गौरतलब है कि 28 दिसम्बर को मुकेश अंबानी ने आरआईएल के चैयरमैन के तौर पर 20 साल पूरे कर लिए हैं। इन 20 सालों में मुकेश अंबानी में रिलायंस को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)