देश Featured दिल्ली

भारत ने दिखाई दरियादिली, Israel-Hamas जंग से कराह रहे फिलिस्तीन को भेजी राहत सामग्री

India-sends-Humanitarian-aid-to-Palestine Israel-Hamas: हमास और इजराइल के बीच पिछले कई दिनों से जंग जारी है। इस जंग से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस जंग में एक ओर जहां हजारों लोगों के घर तबाह हो गए हैं। खाने के लिए खाना नहीं है और प्यास बुझाने के लिए साफ पानी की भी भारी कमी है। इतना ही नहीं लोग खुली सड़कों पर सोने को मजबूर हैं। इसी बीच फिलिस्तीन के आम नागरिकों की मदद के लिए भरत आगे आया है।

भारत ने भेजी 32 टन राहत सामग्री

भारत ने रविवार को इजराइल-हमास जंग में फंसे फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए मानवीय सहायता भेजी है। भारतीय वायु सेना का C-17 परिवहन विमान रविवार को गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस से 32 टन राहत सामग्री और 6.5 टन चिकित्सा सहायता लेकर मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ। ये भी पढ़ें..Israel-Hamas War: इजराइल ने अब वेस्ट बैंक में किया एयर स्ट्राइक, मस्जिद में छुपे आतंकियों पर की बमबारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री भेजी गई है। IAF का C-17 परिवहन विमान आज सुबह गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस से मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ। इस राहत सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट टेंट, स्लीपिंग बैग सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। बता दें कि हमास के हमले के बाद इजराइल की जवाबी कार्रवाई के कारण गाजा पट्टी में रहने वाले फिलिस्तीनी नागरिक इस समय मानवीय संकट से गुजर रहे हैं। हमास के बर्बर हमले के बाद इजराइली कार्रवाई में फिलिस्तीनी नागरिक भी हताहत हो रहे हैं।

हमास-इजराइल जंग में मरनों वालों 1500 बच्चे भी शामिल

गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था। कुछ ही मिनटों में गाजा पट्टी से इजराइल पर 5 हजार रॉकेट दागे गए. इसके अलावा हमास के लड़ाके सीमा से सटे इलाकों में घुस गए और करीब 200 लोगों को बंधक बना लिया। हमास के इस हमले में 1400 से ज्यादा लोग मारे गए। इनमें 306 जवान शामिल हैं। हमास के इस हमले के जवाब में इजराइल ने उसकी सीमा में घुसे लड़ाकों को मार गिराया। इसके अलावा गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर भारी बमबारी और हवाई हमले किए गए। इजराइल की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में 4,385 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, मरने वालों में करीब 1500 बच्चे भी शामिल हैं।  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)